नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , चौपाल: जनमंच में 116 समस्याओं का मौके पर निपटारा, शेष 78 समस्याओं को एक महीने में सुलझाने के निर्देश। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

चौपाल: जनमंच में 116 समस्याओं का मौके पर निपटारा, शेष 78 समस्याओं को एक महीने में सुलझाने के निर्देश।

😊 Please Share This News 😊

चौपाल के धबास में आयोजित जनमंच में किया 116 शिकायतों का निप­टारा,सबसे ज़्यादा आईपपीएच व लोकनिर्माण विभाग से सम्बंधित शिकाय­तें उठाई गई वही पंचायत प्रधानों द्वारा सोलर लाइटों के पैसे दबाने के मामले भी उठाए गए।

गिरीश ठाकुर / सुरेश रंजन 

चौपाल 8 सितम्बर (न्यूज़ टुडे हिमाचल): उपमंडल चौपाल के धबास में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित जन मंच में महेंद्र सिंह ठाकुर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया, वहीं चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा एडीसी शिमला अपूर्व देवगन एसडीएम चौपाल अनिल चौहान सहित विभिन विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान चौपाल की 10 पंचायतों के लगभग 100 से ज्यादा गांव के करीब 1500 लोगों ने भाग लिया तथा जनमंच में कुल 117 शिकायतें दर्ज की गई थी,हालांकि जनमंच में  सभी  शिकायतों के निपटारे का दावा किया गया है परन्तु इन मे अनेक शिकायतकर्ता जनमंच में हाज़िर ही नही हुए तथा उनकी शिकायतों की सुनवाई ही नही हुई तो ऐसे में जनमंच में सभी समस्याओं के समाधान होने का दावा खोखला नज़र आता है।
उधर जनमंच के दौरान क्षेत्र में पीने के पानी मुद्दा छाया रहा। लोगो ने पाइप लाइनों के रखरखाव के साथ साथ वर्षो से लंबित पड़ी उठाऊ पेयजल योजनाओं के मामले भी उठाए जिनका विभाग के पास ठीक कर रहे है – टेंडर कर दिया है के अतिरिक्त कोई ठोस जवाब नही था।
उधर लोक निर्माण विभाग पर उठाए लोगों के सवालों पर विभाग गत दिनों हुई भारी बरसात व बाढ़ के नाम पर बचता नज़र आया।
उपमंडल मुख्यालय चौपाल के साथ लगती चांजु पंचायत के बोधना निवासी रविन्द्र चंदेल द्वारा बोधना गांव में पानी की समस्या को लेकर दस दिनों तक अधिशासी अभियंता से संपर्क साधने का प्रयास किया गया परन्तु उन्हें निराशा ही हाथ लगी,इस दौरान रविन्द्र चंदेल ने डियूटी से नदारद अधिकारियों को नो वर्क नो पे लागू करने का आग्रह किया जिसका पंडाल में मौजूद सेंकडो लोगो ने तालिया बजा कर स्वागत किया।
ठाकुर महेंद्र सिंह ने इस दौरान सभी विभागों के जूनियर इंजीनियर को दस से पांच बजे तक फील्ड में रहने के आदेश दिए।
उधर जनमंच में पंचायतो से सम्बंधित मुद्दे भी उठाए गए,जिनमे खगना व थाना पंचायतो में पंचायत द्वारा लोगो से सोलर लाइटों के लिए तीन तीन हज़ार रुपए एक व्यक्ति से लिए गए थे परन्तु दो वर्ष बीतने के बाद भी पंचायतो द्वारा लोगों को सोलर लाईटे नही दी गयी।
परन्तु हिमउर्जा विभाग से कोई अधिकारी न होने की वजह से इसका उचित समाधान नही हो पाया।

जनमंच के दौरान विभिन्न शिविर व प्रदर्शनियो का आयोजन किया गया,स्वास्थ्य विभाग,आयोर्वेद विभाग, इंडियन ऑयल,कृषि एवं उद्यान विभाग, आईसीडीएस विभाग द्वारा पोषण से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें लोकल व ट्रेडिशनल व्यंजन प्रदर्शित किए गए। वही
बेटी है अनमोल योजना के तहत महिलाओं को ₹10000 के चेक मंत्री द्वारा दिए गए तथा मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत छह बेबी किट भी आवंटित किए गए तथा गृहिणी उज्जवला योजना के तहत 10 महिलाओं को मुफ्त में गैस चूल्हे वितरण किए गए। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा किेंभारी वर्षा के कारण चौपाल क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर से अतिरिक्त वित्तीय सहायता अनुदान की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनमंच में पहले 117 शिकायतें दर्ज करवाई गई थी और 78 शिकायतें लोगों ने सीधे जनमंच में सामने रखी,जिनमेसे 116 शिकायतों का निपटारा करलिया गया है तथा  1 महीने के अंदर सभी शिकायतों का निपटारा करने के सभी विभागों को आदेश जारी कर दीऐ है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]