डीएस पी चौपाल वरुण पटियाल ने नेरवा व्यापार मंडल के साथ की बैठक, नेरवा बाज़ार में ट्रैफिक व पार्किंग की समस्या को लेकर हुई चर्चा।
😊 Please Share This News 😊
|
डीएस पी चौपाल वरुण पटियाल ने नेरवा व्यापार मंडल के साथ की बैठक, नेरवा बाज़ार में ट्रैफिक व पार्किंग की समस्या को लेकर हुई चर्चा।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 सितम्बर नेरवा: उपमंडल चौपाल के नेरवा में चौपाल के डीएसपी वरुण पटियाल ने पुलिस थाना नेरवा में समस्त व्यापार मंडल नेरवा के साथ बैठक की जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। सर्वप्रथम बाजार में सीसीटीवी कैमरे पार्किंग की समस्या को लेकर चर्चा की गई तथा बाहर से आए फेरी वालों की पहचान सुनिश्चित करना जैसे विभिन्न विषयों को लेकर विचार विमर्श किया गया ।डीएसपी चौपाल वरुण पटीयाल ने कहा कि नेरवा मे नशे के बहुत सारे केस आते हैं लेकिन हमें मिल जुलकर नशा मुक्त हिमाचल बनाना होगा जिसके लिए समस्त व्यापार मंडल को भी हमारा सहयोग करना होगा। उन्होंने बाजार में जाम की समस्या से निपटने के लिए गाड़ीयो को बाजार में पार्क ना करने की सलाह दी,वही यदि कोई उल्लंघन करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। इस बैठक में प्रधान व्यापार मंडल नेरवा राजीव भिखटा उपप्रधान बेबी अमरेट जगदीश सूद जगत चौहान रिंटू सूद व मैनेजर यूको बैंक नेरवा मौजूद थे। शाखा प्रबंधक यूको बैंक नेरवा ने कहा कि वह बाजार में एक अतिरिक्त कैमरा लगवाएगे।जिसके लिए समस्त व्यापार मंडल नेरवा ने उनका आभार प्रकट किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |