गड़काहन में आयोजित सुन्नी खंण्ड की 26वीं तीन दिवसीय खंड स्तरीय प्राथमिक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन्न।
😊 Please Share This News 😊
|
गड़काहन में आयोजित सुन्नी खंण्ड की 26वीं तीन दिवसीय खंड स्तरीय प्राथमिक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन्न।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 13 सितम्बर शिमला:
प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों में शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रात्साहन प्रदान करने के उदेश्य से अनेक कार्यक्रम व योजनाएं आरम्भ की गई है। यह विचार शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला गड़काहन में आयोजित सुन्नी खंण्ड की 26वीं तीन दिवसीय खंड स्तरीय प्राथमिक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन्न अवसर पर व्यक्त किए।
उन्होनंे बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में 117 प्राथमिक पाठशालाओं के 240 छात्र व 245 छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। उन्होंने आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला गड़काहन में 6 लाख रू0 की लागत से नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। भारद्वाज ने 5 लाख रू0 की लागत से बनने वाले ग्राम सभा हाॅल गड़काहन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने बताय कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में मुफत किताबें व वर्दियां दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ प्राथमिक स्कूलों में प्री-प्राईमरी कक्षाएं आरम्भ की गई हैं ताकि प्राथमिक स्तर पर बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए आधार बन सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सरकार प्रयासरत है। प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए ढेड वर्ष के कार्यकाल में सरकार द्वारा 7100 शिक्षकों की भर्ती की गई है जबकि 5100 शिक्षकों की भर्ती शीघ्र की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 5 करोड़ 12 लाख रू0 की राशि से गड़काहन बेरटी सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर जनता को समर्पित की जाएगी। मझीवड़ पंचायत में 1 करोड़ की लागत से सिंचाई योजना की डीपीआर तैयार कर ली गई है। मझीवड़ में पटवार सर्कल खोलने तथा गड़काहन में बागवानी विस्तार केन्द्र खोला जाएगा। उन्होंने उच्च पाठशाला गड़काहन के खेल मैदान के विस्तार के लिए 10 लाख रू0 की राशि स्वीकृत की। इस क्षेत्र को विकसित करने की दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। सिंचाई सुविधा, पेयजल योजना तथा सड़क सुविधा के प्रति लोगों की मांग के अनुरूप सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रमोद शर्मा,मल्याणा वार्ड की पार्षद मीरा शर्मा, स्थानीय पंचायत के प्रधान प्रेम प्रकाश शर्मा, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |