बौद्विक विकास के अतिरिक्त शारीरिक क्षमता का विकसित होना भी युवा पीढ़ी के लिए अनिवार्य -बरागटा
😊 Please Share This News 😊
|
बौद्विक विकास के अतिरिक्त शारीरिक क्षमता का विकसित होना भी युवा पीढ़ी के लिए अनिवार्य -बरागटा
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो,13 सितम्बर शिमला:
मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार नरेन्द्र बरागटा ने आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र के राजीव गांधी उच्च ऊॅंचाई केन्द्र शिलारू मैदान में दो दिवसीय मेजर ध्यान चंद हाॅकी प्रतियोगिता के समापन्न समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर राज्य के 10 जिलों के खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बौद्विक विकास के अतिरिक्त शारीरिक क्षमता का विकसित होना भी युवा पीढ़ी के लिए अनिवार्य है तथा वर्तमान सरकार युवा खिलाड़ियों को प्रात्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि हाॅकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और शिलारू मैदान में आधुनिक एस्ट्रोट्रफ सुविधा उपलब्ध है यहां पर अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन की भावना कायम रखें और नशे के दलदल से देव भूमि को बचाएं और साकारात्मक ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि शिमला जिला में शीघ्र ही सरस्वती नगर में आधुनिक सिन्थैटिक ट्रैक की सुविधा उपलब्ध होगी और राज्य के खिलाड़ी को इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उप-निदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग सुबोद्व रमोल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और खेल विभाग की गतिविधियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी, बली राम शर्मा, जिला भाजपा के अध्यक्ष अजय श्याम, ठयोग भाजपा मंण्डल नेता ज्ञान चंदेल, खेल प्रशिक्षक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |