हर पंचायत से 15 स्वंय सेवीयों को आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा-अमित कश्यप।
😊 Please Share This News 😊
|
हर पंचायत से 15 स्वंय सेवीयों को आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा-अमित कश्यप।
न्यूज़ टुडे हिमाचल शिमला 13 सितम्बर:
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आज यहां उपायुक्त जिला शिमला अमित कश्यप की अध्यक्षता में की गई जिसमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की भूमिका व आगामी कार्य प्रणाली पर चर्चा की गई।
उन्होंने आपदा प्रबंधन प्राधिकारियों को भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़ नियंत्रण, आग, दस्त, सड़क दुर्धटना, पीलिया, बर्फवारी जैसी आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हर पंचायत से 15 स्वंय सेवीयों को आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि आपदा से निपटने के लिए स्वंय सेवी बेहतर कार्य कर सके।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्वंय सेवीयों को खोज एवं बचाव तकनीक, चिकित्सा तकनीक एवं निकासी तकनीक के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण देने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए गए। बैठक में नरेश ठाकुर, अतिरिक्त जिला दंण्डाधिकारी(प्रोटोकोल) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र चैहान, एससी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विरेन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |