U19 छात्रों की राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में ज़िला शिमला ओवरऑल चैंपियन।
😊 Please Share This News 😊
|
U19 छात्रों की राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में ज़िला शिमला ओवरऑल चैंपियन।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 सितम्बर चौपाल:
19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में शिमला ज़िला ने अपना लोहा मनवाया है।कुलु में खेली गई 62वी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेली गई कुल 8 खेल स्पर्धाओं में शिमला ज़िला ने 5 में जीत हासिल की है। शिमला ज़िला ने वॉलीवाल, कबडडी,खोखो,बेडमेंटेंन व योगा में ट्रॉफियां कब्ज़ा कर अपना लोहा मनवाया है। वही वॉलीवाल में ज़िला शिमला ने 11 जिलों को हराने के बाद स्पोर्ट्स होस्टल्स की विजेता स्पोर्ट्स होस्टल मात्यना को 3/0 से हरा कर स्टेट चैम्पियन का खिताब हासिल किया है।
इस सफलता पर उप-शिक्षा निदेशक राजेश्वरी बत्रा ने खुशी ज़ाहिर करते हुए छात्रों, ADPO शिमला सोहन कल्याण व उनकी टीम को बधाई दी है। उधर महासचिव HSSA प्रीतम धौलटा ने भी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |