नेरवा बस डिपो की हालत खस्ता पीस मिल वर्करों को थमाए जा रहे है कंडक्टर बैग, बसें जगह-जगह ब्रेकडाउन।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा बस डिपो की हालत खस्ता पीस मिल वर्करों को थमाए जा रहे है कंडक्टर बैग, बसें जगह-जगह ब्रेकडाउन।
सूरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता नेरवा,18 सितम्बर: नेरवा बस डिपो मात्र नाम का ही बस डिपो है, यहां हालत खस्ता बनी हुई है। सरकार ने नेरवा मे बस डिपो का दर्जा तो दे दिया हालत आज भी ज्यों की त्यों बनी है यहां तक कि कुछ बसों में हिमाचल पथ परिवहन बस डिपो नेरवा भी लिख दिया है लेकिन डिपू का सारा कार्य तारा देवी बस डिपो शिमला से चलाया जा रहा है लेकिन बस में स्टाफ न होने के कारण कई रूट चार चार दिन तक नहीं चल रहे हैं तथा अधिकतर रूट बंद पड़े हैं जिनमें शिमला चौपाल शिमला भूट नावी नेरवा दिल्ली शिमला देवत व कई लोकल रूट बंद है नेरवा बस डिपो में 150 से ज्यादा रूट है लेकिन बसे मात्र 45 है जिनमें कुछ बसो की कंडीशन सही नहीं है एक बस को एक दिन में चार चार रूटों पर दौड़ना पड़ रहा है जिससे की बसो रिपेयर करने का समय भी नहीं मिल पा रहा है नेरवा बस डिप्पू में तेरा पीस मिल वर्कर है जिन्हें की बस में परिचालक के थैले थमा कर बस में भेज दिया जाता है जिस कारण किसी रुट पर हर कोई बस ब्रेकडाउन होती है तो बस कई दिनों तक वहीं खड़ी रहती है।चौपाल नेरवा रोड़ पर करीब एक सप्ताह से ब्रेकडाउन HRTC की बस।
पीस मिल का कार्य, जिसमें की बसों की रिपेयर बस के टायर बनाना जैसे विभिन्न कार्य प्राइवेट वर्कशॉप में कराए जा रहे हैं जिससे कि सरकार को काफी घाटा हो रहा हैं।
उधर आर एम तारा देवी सुनील सनाड़ियां का कहना है कि स्टाफ की कमी के कारण हर रोज कोई ना कोई रूट बंद पड़ रहे है जिससे कि सरकार को हानि हो रही है उन्होंने यह भी कहा कि नेरवा में पिछले 1 साल से आर् एम का पद रिक्त पड़ा हुआ है तथा वहां का सारा लेखा-जोखा तारा देवी बस डिपो शिमला से चलाया जा रहा है हालांकि नेरवा बस डिपो के लिए जयराम सरकार द्वारा ₹5000000 की राशि स्वीकृत हुई है लेकिन नेरवा में बस डिपो को बनाने के लिए जमीन नहीं है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
