नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नेहरू युवा केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के 35 TOT को दिया प्रशिक्षण। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

नेहरू युवा केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के 35 TOT को दिया प्रशिक्षण।

😊 Please Share This News 😊

नेहरू युवा केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के 35 TOT को दिया प्रशिक्षण।

गिरीश ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल 22 सितम्बर : नेहरू युवा केंद्र संगठन एचपी जोन की ओर से ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर प्रोग्राम का आयोजन किया । 3 दिन तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्य क्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र संगठन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य शतरुद्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र विश्व की सबसे बड़ी वालंटियर ऑर्गेनाइजेशन है एन वाई के का काम सीधा फील्ड से जुड़ा है। संपूर्ण देश नेहरू युवा केंद्र द्वारा सरकार की नीतियों और कार्यक्रम को आम आदमी तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने ने कहा कि युवा हमारे देश की रीढ़ है और विश्व में पहली बार 1784 में वॉलिंटियर्स शब्द का ईजाद हुआ जिसका अर्थ है निष्काम भाव से काम करना । सिंह ने कहा कि पहले विश्व युद्ध के दौरान भी वॉलिंटियर्स ने सराहनीय काम किया । सिंह ने कहा कि स्व अनुशासन से किस प्रकार हमारा देश चलता है इसका प्रमाण महा कुंभ है। उन्होंने बताया कि करोड़ों लोग कुंभ के मेले में आते हैं लेकिन स्व अनुशासन से इस बार का जो कुंभ प्रयाग में हुआ वह ऐतिहासिक रहा।
नेहरू युवा केंद्र एचपी स्टेट के डिप्टी डायरेक्टर सैमसन मसीह ने वालंटियर शब्द की व्याख्या की साथ ही इसके इतिहास पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वॉलिंटियर देने वाला होता है और देने वाले का हाथ हमेशा ऊपर रहता है। उन्होंने ने कहा कि स्वयं सेवा करने वाले सर्वश्रेष्ठ होते है। उन्होंने इसके इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला और नेहरू युवा केंद्र संगठन की शुरुआत के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।

इन रिसोर्स पर्सन ने प्रतिभागियों को दिया प्रशिक्षण
युवा समन्वयक शिमला प्रभात कुमार ने , युवा समन्वयक केलांग डॉ लाल सिंह, काफिया अंदलीव नाहन, इरा प्रभात सोलन, रेनू मंडी, सोनिका कुल्लू रामसिंह चंबा, रोहित यादव हमीरपुर के अलावा सीताराम ठाकुर, संजीव सूद डोला सिंह, शिवानी शर्मा, निवेदिता फैकेल्टी मेंबर एसीएसटीआई ने कॉम्युनिकेशन, लीडरशिप, लाइफ स्किल समेत कई विषयों पर जानकारी दी। नवनीत यादव ने आपदा प्रबंधन और नरेश शर्मा ने मादक पदार्थों के सेवन से बचने का उपाय के बारे में चर्चा की और कहा कि समाज में नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। युवा समन्वयक शिमला प्रभात कुमार ने कम्युनिटी मोबिलाइजेशन के तहत आदर्श नवज्योति युवा मंडल का उदाहरण देकर अपनी बात को स्पष्ट किया ।उन्होंने बताया कि युवा मंडल बनाते समय सभी ग्राम वासियों की सहमति नितांत आवश्यक है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर ललित जैन आईएएस स्पेशल सेक्रेट्री एंड डायरेक्टर आरडी एंड पीआर एंड एसबीएम ललित जैन ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र विश्व में सबसे बड़ा युवाओं का संगठन है। उन्होंने कहा कि युवाओं की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका होती है। 15 से 45 साल का व्यक्ति ऊर्जा से भरपूर होता है , यदि हम इस ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं तो देश का कायाकल्प हो सकता है। उन्होंने कहा कि युवा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों से जुड़े और सरकार की नीतियों और योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं ताकि नेहरू युवा केंद्र के युवा सरकार और ग्रामीणों के बीच कड़ी का काम करते हैं। उन्होंने युवाओं को मोबाइल से दूर रहने और अपने आसपास के लोगों से बातचीत करने का आह्वान किया ताकि हमारा समाज न टूटे।उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि आज के युवा में बेकार बैठने की बीमारी हो गई है । युवाओं को बिजी रखना अब चुनौती बन गए है। युवा आसपास क्या हो रहा है इसके बारे में जागरूक होना चाहिए ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके और यह कार्य युवाओं को जागरूक करके ही संभव हो सकता है।
हिमाचल प्रदेश नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर सैमसन मसीह ने मुख्य अतिथि और सभी रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 35 प्रशिक्षुओं को तैयार किया है । यह प्रशिक्षु नेहरू युवा केंद्र हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के 180 नए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करेंगे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]