खूंद नेवल में प्रशासन जनता के द्वार, 135 शिकायतों में 90 का मौके पर निपटारा।
😊 Please Share This News 😊
|
खूंद नेवल में प्रशासन जनता के द्वार, 135 शिकायतों में 90 का मौके पर निपटारा।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता नेरवा,22 सितम्बर:
उपमंडल चौपाल के दूरदराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत खूंद नेवल में एक दिवसीय प्रशासन जनता के द्वार का आयोजन एसडीएम चौपाल अनिल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार शर्मा द व विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में लगभग 135 शिकायतें दर्ज की गई थी, जिनमें 90 से ज्यादा शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया गया तथा बाकी शिकायत विभीन विभागो को दी गई जिस पर एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाने को कहा, और वंहा पर जनता को विभिन्न जानकारियां दी जिसमें रेबनयू ,विभाग पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग की शिकायतों के बारे में बताया कि आपने अपनी शिकायत विभाग को कैसे देनी है यदि इस पर कार्यवाही नहीं करते उन्होंने उस पर उचित कार्यवाही कैसे होगी जनता को इसके बारे में समझाया गया।थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर ने जनता को कहा कि हमें एकजुट होकर नशा मुक्त हिमाचल बनाना होगा जिसके लिए कि आप सभी को कानून का साथ देना होगा आजकल की युवा पीढ़ी जो है नशे में खत्म होती जा रही है तथा उसके बाद उन्होंने कानून की विभिन्न एक्टों के बारे में बताया जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होने वाले चालान व अन्य विभिन्न जानकारियां प्रदान की इस दौरान खूद नेवल के वाइस प्रधान एमएस चौहान व समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
