देईया कुपवी मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
देईया कुपवी मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 26 सितम्बर चौपाल: उपमंडल के देईया से धोताली जाने वाली सड़क पर कटाआं नामक स्थान पर एक मारूति कार दुघर्टना ग्रस्त हो गई है। कार सड़क से 40/50 मीटर नीचे नाले मे जा गिरी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी में चार व्यक्ति अपने नीजी कार्य से धबास (चौपाल) से भालू (कुपवी) जा रहे थे । जैसे ही ये चारों व्यक्ति देईया से 3/4 कि०मी०आगे ग्राम पंचायत धौताली के कटाआं स्थान पर पहुंचे तो सड़क पर गीली मिट्टी होने के कारण गाडी नही निकल पा रही थी । तो गाड़ी से तीन व्यक्ति उतर कर गाडी को निकालने के लिए धक्का देने लगे और गाडी मे बैठा चालक रजनीश पुत्र स्व०श्री मोहन लाल गांव कूहल डा०धबास तै०व थाना चौपाल उर्म करीब 20 वर्ष, गाडी सहित सड़क से नीचे गिर गया । तीन अन्य व्यक्ति जो गाडी से बाहर उतरे थे उनमें (1) दिप राम पुत्र स्व० सुखराम गांव कूहल डा० धबास तै०व थाना चौपाल उर्म करीब 38 वर्ष । (2) केवल राम पुत्र स्व०देवी राम उर्म करीब 48 वर्ष । पता उपरोक्त । (3) श्याम सिंह पुत्र स्व०किरपा राम उर्म करीब 37 वर्ष । पता उपरोक्त । इस हादसा मे चालक रजनीश को हल्की चोटे आई है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है। अस्पताल मे एक्सरे सुविधा न होने के कारण रजनीश को IGMC शिमला रेफर किया गया है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
