चौपाल नगरपंचायत में ट्रक लुढ़का,तीन घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल नगरपंचायत में ट्रक लुढ़का,तीन घायल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल,27 सितम्बर चौपाल: नगरपंचायत चौपाल वार्ड नं एक मे पोस्टऑफिस के समीप राशन से भरा एक ट्रक सड़क से नीचे लुढ़क गया। ट्रक में तीन लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल चौपाल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
यह घटना गुरुवार देररात करीब 10:30 बजे घटी जब इस ट्रक का चालक सामने से आरही गाड़ी को पास दे रहा था। चौपाल पोस्ट ओफिस से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर मोड़ पर ट्रक चालक ने पास देने के लिए जैसे ही ट्रक बैक किया ट्रक सड़क से बाहर लुढ़क गया, गनीमत ये रही कि ट्रक एक पलटा लगने के बाद सीधे खेत मे रुक गया, ओर ट्रक में सवार तीन लोगों को ज़्यादा गंभीर चोटें नही आई।इस हादसे से ट्रक में लदा समान बिखर गया। यह ट्रक परवाणु से राशन लदकर नेरवा जा रहा था।
इस हादसे का कारण तंग सड़क भी बताया जा रहा है। जिस स्थान पर यह ट्रक गिरा है वहाँ सड़क काफी तंग है,जबकि वहां लोकनिर्माण विभाग के पास करीब दस मीटर चौड़ा मालिकाना हक है परंतु विभाग सड़क को खोलने में कोई दिलचस्पी नही ले रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |