दिनेश गजटा बने NPS/CPS कर्मचारी संघ के अध्यक्ष,वीना चौहान को महिला विंग की कमान।
😊 Please Share This News 😊
|
दिनेश गजटा बने NPS/CPS कर्मचारी संघ के अध्यक्ष,वीना चौहान को महिला विंग की कमान।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल29सितम्बर :- चौपाल नेरवा खंड के चारी/CPS संघ के चुनाव राज्य व जिला शिमला के पर्यवेक्षक के मौजूदगी में संपन्न हुए जिसमें।अध्यक्ष पद पर दिनेश गाज़टा को सर्वसम्मति से चुना गया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ गुलाब को आम सहमति से चुना गया महासचिव प्रीतम शर्मा को चुना गया उपाध्यक्ष पद पर डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया को चुना गया कोषाध्यक्ष हर्ष व सचिव सुंदर मलिक को चुना गया प्रेस सचिव रामलाल झारटा को चुना गया इसके साथ-साथ नेरवा चौपाल खंड की महिला विंग का भी गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए बिना चौहान को नियुक्त किया गया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अमृता नेगी को चुना गया और महासचिव लक्ष्मी चौहान को नियुक्त किया गया इसके साथ-साथ महिला विंग व खंड अध्यक्ष दिनेश गाजट को अधिकृत किया गया कि वह अपनी कार्यकारिणी में और पद भरना चाहे तो वह भर सकते हैं।चुनाव उपरांत राज्य के उपाध्यक्ष नित्यानंद दास मुख्य प्रवक्ता कुशाल शर्मा व जिला के महासचिव नरायन हिमराल हेमराज ने मुख्य प्रवक्ता चेतराम बंसल और जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री व संकट संगठन सचिव विजय ठाकुर ने नवनिर्वाचित खंड विकास को अपनी-अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया इस मौके विशेष तौर पर रामपुर खंड के प्रेस सचिव सोहन लाल सोनी इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |