नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ग्राम पंचायत चांजू  की दो पंचायते  बनाने की मांग,ग्रामसभा में ज़ोरशोर से उठा मुद्दा। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

ग्राम पंचायत चांजू  की दो पंचायते  बनाने की मांग,ग्रामसभा में ज़ोरशोर से उठा मुद्दा।

😊 Please Share This News 😊

 ग्राम पंचायत चांजू  की दो पंचायते  बनाने की मांग।

 सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता 2 अक्टूबर: उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत चांजू में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें की ग्राम पंचायत चांजू के 6 वार्ड के सभी गांव वासियों ने भाग लिया ।इस ग्राम सभा में अहम मुद्दा चांजू ग्राम पंचायत को दो भागों में बांटना रहा। इस पर विचार विमर्श किया गया तथा सरकार को अर्जी भेजी गई  की ग्राम पंचायत चांजू में 6 वार्ड है जिसमे की कुछ वार्ड पंचायत मुख्यालय से 25 से 30 किलोमीटर दूर है जहां कि यहां के लोगों को इस पंचायत को पहुंचने के लिए ₹100 किराया वन साइड का देना पड़ता है तथा ₹100 किराया वापसी का देना पड़ता है जिसमें कि आम आदमी ग्राम पंचायत में नहीं आ सकता। जिसमें  लाल पानी गुणसा मनकोली चक  को अलग कर एक नई पंचायत लखावटी बनाने का विचार विमर्श किया गया, उसके बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा विभिन्न स्कीमों के बारे में अवगत कराया गया तथा विभिन्न स्कीमो की  शेल्फ डाली गई। जिसमें सर्वप्रथम गौशाला भूमि निर्माण पानी टैंक तथा सड़क के रास्ते को पक्का करना जैसी विभिन्न स्कीमो बताई गई जिसका लाभ लोगों को दिया जाएगा, इसके उपरांत चौपाल एनएससी का जो सीवरेज का पानी है वह बोधना  गांव को  छोड़ा जाता है तथा यह पानी बहकर पीने के बावडियो में जा रहा है जिससे कि बोधना में पीने का पानी भी दूषित हो रहा है। सर्व  ग्रामवासी बोधना ने पंचायत के माध्यम से इसे बंद करने का आह्वान किया गया पंचायत के माध्यम से एसडीम चौपाल को भी  अर्जी भेजी गई है जिसमें की समस्त ग्राम वासियों का कहना है कि इस पानी को बंद करें और इसे छोड़ दिया जाए इस बैठक में चुनाव आयोग से भी अधिकारी ऑफिस कानूनगो रामलाल ठाकुर ने लोगों को मतदान के बारे में जागरूक तथा मतदान से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान की इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग से भी सुभाष ठाकुर ने इस बैठक में भाग लिया तथा टीवी रोग के बारे में लोगों को जानकारी दी क्यों कैसे फैलता है उसकी रोकथाम कैसे की जाती है स्वच्छता अभियान पर  देवदत्त शर्मा ने  लोगों को  जानकारी दी  तथा अपने गांव को स्वच्छ रहने का  आवाहन किया  बैठक की अध्यक्षता प्रधान ग्राम पंचायत चांजू उषा गाज़टा उपप्रधान जय विजय चंदेल सचिव गोपाल शर्मा पूर्व प्रधान विनोद पनाईक व  सर्व पंचायत प्रतिनिधि की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में लगभग 300 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]