महात्मा गाँधी की 150वी जयंती पर चौपाल में पर्यावरण अंगीकार सरंक्षण समारोह आयोजित।
😊 Please Share This News 😊
|
महात्मा गाँधी की 150वी जयंती पर चौपाल में पर्यावरण अंगीकार सरंक्षण समारोह आयोजित।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 2 अक्तूबर चौपाल: उपमंडल चौपाल में महात्मा गाँधी की 150वी जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अनिल चौहान ने की। इस पर्यावरण अंगीकार सरंक्षण समारोह में सभी स्कूलों के बच्चो, महिला मंडल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,स्वंय सहायता समूह, आशा वर्कर, सभी विभागों के करमचारियों ने भाग लिया तथा एसडीएम ने उन्हें हिमाचल को प्लास्टिक कचरा मुक्त एवं साफ सुथरा रखने की शपथ भी दिलाई, उसके पश्चात सभी ने नगर पंचायत चौपाल के सभी सात वार्डों से प्लास्टिक व कचरा एकत्र किया, इसके अलावा एसडीएम व अन्य अधिकारीयों ने पौध रोपण भी किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल की छात्रा पारुल जिंटा तथा सिमरन थापन ने स्वच्छता पर भाषण देकर प्रकाश डाला, कार्यक्रम के अंत में एसडीएम अनिल चौहान ने स्वच्छता अभियान के दौरान सबसे उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएवी स्कूल चौपाल के शिक्षकों और बच्चों को सम्मानित किया, इसके अलावा उन्होने प्रधानमन्त्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों तथा अन्य प्रतिभागियों को भी इनाम बांटे, इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, तहसीलदार उमेश शर्मा, डीएसपी वरुण पटियाल, उद्यान विकास अधिकारी सुरेंदर जस्टा, नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुदर्शना ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक अतर सिंह ठाकुर, प्रधानाचार्य डीएवी राकेश कुमार, योगेश शर्मा, मेहर सिंह थापन, देवदत शर्मा, राजेंदर झरटा, जीवन शर्मा, संतोषी रपटा, स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल, आशा वर्कर तथा विभिन विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |