मड़ावग में कार दुर्घटनाग्रस्त, कार में चार लोग थे सवार।
😊 Please Share This News 😊
|
मड़ावग में कार दुर्घटनाग्रस्त, कार में चार लोग थे सवार।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 5अक्तूबर चौपाल: शनिवार दोपहर चौपाल उपमंडल के अन्तर्गत मडावग बाजार से लगभग एक कि०मी० दुर मडावग से माटल रोड पर एक आल्टो कार HP 08A 2747 दुघर्टना ग्रस्त हो गई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस वाहन मे दो लडकियां व दो लडके सवार थे । जो ग्राम पंचायत धबास व ग्राम पंचायत सराह के रहने वाले बतलाए जा रहे है । जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया है। ये सभी डिग्री कॉलेज चौपाल के छात्र बताए जा रहे है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |