नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , चौपाल में आयोजित चिल्ड्र्न साइंस कांग्रेस में परखा गया चौपाल उपमंडल के छात्रों का हुनर। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

चौपाल में आयोजित चिल्ड्र्न साइंस कांग्रेस में परखा गया चौपाल उपमंडल के छात्रों का हुनर।

😊 Please Share This News 😊

चौपाल में चिल्ड्र्न साइंस कांग्रेस में परखा गया चौपाल उपमंडल के छात्रों का हुनर।

गिरीश ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल,6 अक्तूबर चौपाल: उपमंडल चौपाल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ एसडीएम चौपाल अनिल चौहान तथा समापन अवसर पर बीडीओ चौपाल अरविन्द गुलेरिया उपस्थित रहें। इस चिल्ड्रन कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर आकाशदीप शर्मा ने कहा कि इसमें चार ब्लॉक चौपाल, देहा, नेरवा तथा कुपवी के 55 स्कूलों के करीब 400 स्कूली बच्चों ने भाग लिया, इस कांग्रेस में क्विज, साइंस मोडल प्रतियोगिता, मैथमेटिक्स ओलिंपियाड आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई।

इस चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की क्विज प्रतियोगिता में कुपवी के अमरीश व कृष्णा प्रथम, देहा स्कूल के चिराग व सरोज दुसरें तथा नेरवा स्कूल के सूर्यांश व पूरण तीसरे स्थान पर रहें, सीनियर अर्बन क्विज प्रतियोगिता में हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा के इशिता व गुंजन प्रथम, हिमाद्री पब्लिक स्कूल नेरवा के सिमरन व उदय दुसरे तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा के राज व पूजा तीसरे स्थान पर रहे, सीनियर ग्रामीण क्विज प्रतियोगिता में गी एस एस सरांह के निशांत व शिवांश प्रथम, गी एस एस भारण के सचिन व रजनीश दुसरे तथा गी एस एस बौर के नवीन व रोहित तीसरे स्थान पर रहें,

जूनियर अर्बन क्विज प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल की सेलेना व प्रज्वल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जी एस  एस  नेरवा के सक्षम व अभिनव दुसरे तथा हिमाद्री स्कूल नेरवा के पलक व संजय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जूनियर ग्रामीण क्विज प्रतियोगिता में जी एस एस भरानू की इतिका व नेहा ने प्रथम, महामाया पब्लिक स्कूल सरांह की अम्बिका व प्रज्वल ने दूसरा तथा गी एस एस मनेवटी के आयुष व आशीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

एक्टिविटी कार्नर में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रतियोगिता में गी एस एस चौपाल के हनीश ने प्रथम, जी एस एस नेरवा के साहिल ने दूसरा तथा गी एस एस देहा की सेजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, सीनियर अर्बन से डी ए वी चौपाल की मन्नत मेहता ने प्रथम, जी एस एस नेरवा के सूर्यांश ने दूसरा तथा हिमालयन स्कूल नेरवा की मिनल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, सीनियर रूरल में जी एस एस देवत के मृगांक ने प्रथम, गी एच एस खगना के मयंक ने दूसरा तथा गी एस एस सरांह की ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जूनियर अर्बन में डी ए वी चौपाल के रिषित डोगरा ने प्रथम, हिमालयन नेरवा की महक तोमर ने दूसरा तथा गी एस एस नेरवा किक रोनक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जूनियर रूरल में गी एस एस देवत की कनक शर्मा ने प्रथम, एम पी एस सरांह कि रिया शर्मा ने दूसरा तथा गी एच एस खगना के अर्पित व गी एस एस बमटा के निशांत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

साइंस मॉडल प्रतियोगिता में जी एस एस झीना की अनुष्का ने प्रथम, जी एस एस चौपाल के वंश ने दूसरा तथा जी एस एस नेरवा की सोनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मेथमेटिक्स ओलिंपियाड के जूनियर सेक्शन में एस डी स्कूल नेरवा के नितीश जोशी ने प्रथम स्थान, डी ए वी चौपाल की प्रान्शुल ने दूसरा तथा हिमाद्री स्कूल नेरवा कि मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, सीनियर सेक्शन में जी एच एस खगना के दीपक ने प्रथम, डी ए वी चौपाल के हिमांशु घेज्टा ने दूसरा तथा गी एस एस चौपाल की सरगम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्शन में गी एस एस देवत के नितिन शर्मा ने प्रथम, गी एस एस नेरवा के सृज़न ने दूसरा तथा गी एस एस चौपाल के पिउष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, साइंस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में तमना, हर्षा, डेज़ी, गौरी मस्ताना, मयूर, वर्षा, आरजू, स्नेहा , कृतिका, स्नेहा चौहान, गुंजन, जहान्वी, हरित आदि ने कामयाबी हासिल की।

चिल्ड्रन कांग्रेस के समापन अवसर पर बीडीओ अरविन्द गुलेरिया ने इनाम बांटे, इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरी शर्मा, मेहर सिंह थापन, आकाश दीप, कुंदन बरागटा, गौतम दीपटा, विक्रांत शर्मा भी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]