नेरवा में देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप जप्त,दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप जप्त,दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 11 अक्टूबर चौपाल: उपमंडल के अंतर्गत नेरवा के करीब फ़ेडज में पुलिस ने देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। मामले में उत्तराखंड के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आज सुबह पुलिस थाना नेरवा की टीम मुख्य आरक्षी शरीफुदीन की अगुवाई में गश्त पर थी। फेडज पुल के पास पुलिस ने स्लीपर से लदी पिकअप को गिरफ्त में लिया है। उत्तराखंड त्यूणी की ओर से स्लीपर से लदी एक पिकअप देहरादून की तरफ जा रही थी, जिसमें देवदार के 40 स्लीपर लदे थे। पिकअप में सवार चालक राजू थापा पुत्र छोटे लाल और एक अन्य व्यक्ति प्रवीण नोटियाल पुत्र सुंदर नोटियाल गांव त्यूणी व थाना चकरोता जिला उत्तर काशी उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |