रा व मा पाठशाला रुसलाह में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
रा व मा पाठशाला रुसलाह में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता नेरवा, 11 अक्तूबर:
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रुस्लाह में एस जे वी एन एल सतलुज जल विद्युत निगम के सौजन्य से छात्रों के मध्य चित्रकला ,प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इसका उद्देश्य गैर परम्परागत संसाधनों से ऊर्जा के स्त्रोत को बढ़ावा देना है । ताकि भविष्य में पर्यावरण को बचाने के साथ साथ अपने देश मे ही वैज्ञानिक ढंग से ऊर्जा के स्त्रोत का दोहन किया जा सके ।यह प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में हुई ।पहला वर्ग 1से 6 वी कक्षा तक तथा दूसरे वर्ग में 7 वी से9वी कक्षा तक ।प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान अनिता कुमारी 6 वी कक्षा तथा दूसरा स्थान दिशांत को मिला ।दूसरे वर्ग में पहला स्थान रिशु 9वी कक्षा तथा दूसरा स्थान पीयूष 9वी व जसवंत 8 को सयुक्त मिला ।कला अध्यापक हरिंदर सिंह ने बताया कि स्कूली स्तर से खंड को दो दो प्रतिभागी की पेंटिंग जाएगी,तथा खण्ड से जिला व राज्य तक जाएगी ।राज्य से चयनित 3 पेंटिंग राष्टीय स्तर तक दिल्ली जाएगी तथा वर्ग 1 को 50,हजार तथा दूसरे वर्ग को 100000,एक लाख नगद इनाम मिलेगा ।प्रतियोगिता में 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस अवसर पर केंद्रीय प्रार्थिमक पाठशाला रुस्लाह ध्यान सिंह,तथा निर्णायक मंडल में नीतीश दफ़्रैएक व शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार भी उपसिथत थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |