नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 60वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष वाॅलीबाॅल खेल प्रतियोगिता संपन्न। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

60वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष वाॅलीबाॅल खेल प्रतियोगिता संपन्न।

😊 Please Share This News 😊

60वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष वाॅलीबाॅल खेल प्रतियोगिता संपन्न।

गिरीश ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल 15 अक्टूबर: वर्तमान समय में खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य अपितु भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक कार्य के रूप में उभर कर आया है। ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री व प्रदेश वाॅलीबाॅल संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र कंवर ने आज यह विचार 60वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष वाॅलीबाॅल खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रामलीला मैदान रोहडू में अपने संबोधन में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए दृढ़ संकल्प है। खेल विकास योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। खेलों से जुड़े अन्य आधारभूत ढांचों का सुदृढ़ीकरण कर खिलाड़ियों को प्रदेश में प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय आउटडोर स्टेडियम व छोटे-छोटे मैदानों का निर्माण कर ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों को आगे आने के लिए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि गांव के लोगों की प्राथमिकताओं को पूरा करना तथा उनके कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अनेक योजनाएं आरम्भ की गई है।
गांव के तहत बड़े-बड़े चेक डैम व तालाब बनाकर जल को संरक्षित कर गांव में जल स्तर को बढ़ाने और वनों के विकास एवं विस्तार के लिए अनेकों योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव के गरीब परिवारों को आजीविका के साधन के रूप में ग्रामीण कार्यों के तहत आने वाले कृषि, मौन पालन, बकरी पालन तथा बागवानी कार्य को चयनित कर उनकी आर्थिकी बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने जिला शिमला वाॅलीबाॅल एसोसिएशन को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोहडू के रामलीला मैदान की चारदीवारी हो ताकि भविष्य में विभिन्न खेल स्पर्धाओं के लिए इसे उपयोग में लाया जा सके। इसके लिए उन्होंने विभाग से प्राक्कलन तैयार कर तुरन्त सरकार को सौंपने के आदेश दिए ताकि इसके लिए शीघ्र पैसा उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि रोहडू इंडोर स्टेडियम के शेष बचे हुए कार्य को शीघ्र पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने इस अवसर पर वाॅलीबाॅल संघ की ओर से प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर के लगभग 400 महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों तथा कोच एवं विशेषज्ञों ने भाग लिया।
जिला वाॅलीबाॅल संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह बांशटू ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा जिला वाॅलीबाॅल संघ की गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे शमशेर सिंह बांशटू ने जिला वाॅलीबाॅल संघ को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष बलदेव रांटा, महामंत्री शशी रावत, प्रदेश वाॅलीबाॅल एसोसिएशन के महासचिव जे.एस. रंधावा, जिला वाॅलीबाॅल संघ के महासचिव सतीश शर्मा तथा पार्टी पदाधिकारी व वाॅलीबाॅल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]