चौपाल उत्सव में दर्शकों ने दिनमे कबड्डी व वॉलीबॉल का टी शाम को स्टार नाईट का उठाया लुत्फ।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उत्सव में दर्शकों ने दिनमे कबड्डी व वॉलीबॉल का टी शाम को स्टार नाईट का उठाया लुत्फ।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 20 अक्टूबर चौपाल: चौपाल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब चौपाल द्वारा आयोजित 45वी लेफ्टिनेंट हरी सिंह समारक उतर भारत खेलकूद प्रतियोगिता (चौपाल उत्सव) के दुसरे दिन काफी रोचक मुकाबले रहे, वॉलीबॉल के महिला मुकाबले में साईं होस्टल धर्मशाला ने स्पोर्ट्स होस्टल जुब्बल को हराया, पुरुष मुकाबले के लीग मैच में पंजाब पुलिस ने आईटीबीपी को हराया, पोस्टल डिपार्टमेंट ने पंजाब पुलिस को हराया तथा इंडियन यूनिवर्सिटी ने मस्ताना साहिब संगरूर को हराया।
इसी प्रकार महिला कबड्डी में स्टेट होस्टल बिलासपुर की टीम ने पंजाब होस्टल पटियाला की टीम को 23 अंको से पराजित किया, कबड्डी के पुरुष मुकाबले में चंडीगढ़ एसोसिएशन की टीम ने साईं होस्टल बिलासपुर को 26 अंको से पराजित किया, हिमाचल सचिवालय की टीम ने बिलासपुर को 23 अंको से पराजित किया, चंडीगढ़ एसोसिएशन ने नालागढ़ की टीम को 13 अंको से पराजित किया तथा हिमाचल सचिवालय ने मंडी को पराजित किया, इसके रविवार रात स्टार कल्चरल नाईट का भी आयोजन किया गया जिसमें किंग ऑफ नाटी ठाकुर दास राठी, मोहिंदर राठौर तथा रेशमा शाह अपनी कला का जादू व पंकज ठाकुर ने दर्शकों को बांधे रखा।
सांस्कृतिक संध्या में चौपाल-बमटा जिला परिषद वार्ड से सदस्य अनिता किमटा ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की वही रिटायर्ड डीएम दिलाराम शर्मा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रजनीश कीमटा, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, क्लब के चीफ पैट्रन रोशन कीमटा, ओपी भोटा, जगदीश जिंटा, रविंदर चंदेल, राजेंदर झरटा, बलबीर सूरी, डॉ गोपाल, संतोष चौहान, प्रदीप मेहता, प्रताप नेगी, रमेश चौहान, संजू चौहान, विनोद पनाइक, गुलाब सिंह जिंटा, देवेंदर शर्मा भरत भूषण, लोकिंदर शर्मा, जय लाल लोद्टा, अतर सिंह ठाकुर, नरेश हाटेश्वरी ज्वेल्वर, , सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
