‘‘किसी के हाथ में हीरा-किसी के कान में हीरा‘‘ फेम राजीव राजा को माधुरी के हाथों मिला फेवरेट यूट्यूब सैंसेशन पुरस्कार।
😊 Please Share This News 😊
|
‘‘किसी के हाथ में हीरा-किसी के कान में हीरा‘‘ फेम राजीव राजा को माधुरी के हाथों मिला फेवरेट यूट्यूब सैंसेशन पुरस्कार।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 अक्टूबर चौपाल: राजगढ़ उपमंडल के पझौता से ताल्लुक रखने वाले युवक राजीव राजा की काबलियत का सिक्का अब मायानगरी मुंबई भी मानने लगी है। बॉलीवुड की अदाकारा माधुरी दीक्षित ने प्रदेश के पहाड़ी युवक राजीव राजा को ग्लोबल बिजनेस अवार्ड-2019 में फेवरेट यूट्यूब सैंसेशन पुरस्कार से अलंकृत किया है। लाजमी तौर पर प्रदेशवासी गौरवान्वित महसूस करेंगे।
अहम बात यह है कि अलंकरण समारोह में लगभग 100 सेलिब्रिटीज के अलावा देश के नामी उद्योग घरानों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। यह अवार्ड अलग-अलग वर्गों में प्रदान किया जाता है। यू-टयूब पर सनसनी पैदा करने वाले राजीव राजा को यह अवार्ड परदेसी एन्थम व फ्रेंडस एन्थम के लिए प्रदान किया गया है। इन गीतों को यू-टयूब पर अब तक 600 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं। महज 5 गीतों को अपलोड करने पर राजीव राजा को 13 लाख 60 हजार सब्सक्राइबर भी मिले हैं। अप्रैल माह में 10 लाख सब्सक्राइबर का आंकड़ा छूने पर राजीव राजा को यू-टयूबर सिंगर के तौर पर गोल्डन प्ले बटन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है
एक लाख सब्सक्राइबर मिलने पर राजीव को सिल्वर प्ले बटन हासिल हुआ था। अहम बात यह है कि देश का कोई भी राज्य ऐसा नहीं है, जहां राजीव राजा ने अपनी काबलियत का लोहा न मनवाया हो। इसके अलावा दुबई, थाईलैंड व नेपाल में भी शो कर चुके हैं। कलाकार की विडंबना यह है कि अपने प्रदेश में प्रोत्साहन नहीं मिल रहा। रविवार को मुंबई में आयोजित शो में टीवी स्टार दृष्टि धामी, रोहित राय, मुकुल मेहता, आरूषि दत्ता, महक चहल व शेरा जैसी हस्तियां भी मौजूद थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |