डीएवी स्कूल चौपाल में मनाया गया वार्षिक उत्सव, विधायक ने किया मेधावियों को पुरस्कृत।
😊 Please Share This News 😊
|
डीएवी स्कूल चौपाल में मनाया गया वार्षिक उत्सव, विधायक ने किया मेधावियों को पुरस्कृत।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 अक्टूबर चौपाल: डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल चौपाल में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया, इस समारोह में विधायक बलबीर वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की वही एस डी एम चौपाल अनिल चौहान, डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल व डीएफओ चौपाल सौरव कुमार बतौर स्पेशल गेस्ट कार्यक्रम में मौजूद रहे।
दीप प्रज्वलन व वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, इसके अलवा समारोह में बच्चों ने डीएवी गान, सभी जिलों की वेशभूषा व गान का प्रदर्शन किया, स्कूली बच्चों ने नाटी, राजस्थानी नृत्य, कवाली-अपने माँ बाप का दिल न दुखाया, लेहेंगा डांस, भांगड़ा, पहाड़ी नृत्य पेश किया।
समारोह के मध्य स्कूल के प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के 6 बच्चों ने डिस्ट्रिक्ट चिल्ड्रन साइंस मे भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक बलबीर वर्मा ने अकेडमिक में अव्वल रहें तीसरी कक्षा की प्रथम स्थान पर सियोना अमन चंदेल, दुसरे स्थान पर परमार्थ, तीसरे स्थान पर वंश थिस्टा, चौथी कक्षा में अव्वल रहे जिज्ञासा चंदेल, शिवम् डोगरा, श्रेयसी, पांचवी कक्षा में विहान जिंटा, परीक्षित ठाकुर, विधिका शर्मा, छठी कक्षा में भूमिका शर्मा, दक्ष भोटा, प्रज्ज्वल, सातवी कक्षा में सेलेना, परीक्षित ठाकुर, वंशराज, आठवी कक्षा में अकर्षित झरटा, अश्मित ठाकुर, मन्नत मेहता, नवमी कक्षा में सेजल चौहान, विनम्रता, दीक्षा ठाकुर, तथा दसवी कक्षा में अव्वल रहे प्रियांशी, सिदार्थ भोटा व नयन मोहन शर्मा को पुरस्कृत किया,
इस अवसर पर एसडीएम चौपाल अनिल चौहान, डीएसपी वरुण पटियाल, डी एफओ सौरव कुमार , हरिनन्द मेहता, ज्ञान सिंह औकटा, रीना चौहान, प्रिंसिपल डी ए वी कोटखाई रमेश शर्मा, प्रिंसिपल सरस्वती नगर अरूण कुमार , एफ ए सी चेयरमैन शशि चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, प्रधान प्रताप शर्मा, उषा गाजटा,सीमा मेहता, प्रदीप, दीपक पनाइक, जयपाल मेहता, कपिल, दौलत राम, सहित सभी अभिभावक उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |