रूटस कंटरी स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने बतौर मुख्यातिथि की कार्यक्रम में शिरकत।
😊 Please Share This News 😊
|
रूटस कंटरी स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने बतौर मुख्यातिथि की कार्यक्रम में शिरकत।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे बीयूरो 24 अक्टूबर: मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश नरेन्द्र बरागटा ने तहसील कोटखाई के अंतर्गत आने वाली बाघी पंचायत रूटस कंटरी स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
बरागटा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रूटस कंटरी स्कूल ने शिक्षा तथा विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया आज यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समृद्ध संस्कृति का एहसास हुआ है। उन्होंने बताया कि स्कूल के अनुशासन का एहसास मुझे सांस्कृतिक गतिविधियों से ही हो गया था। उन्होंने बताया कि यहां पर मौजूद नौजवान व बच्चे नशे की लत से दूर रहे तथा अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने बच्चों पर ध्यान रखें ताकि नशे के बढ़ते चलन की चपेट में न आए।
उन्होंने बताया कि इस लड़ाई के लिए सदैव खड़ा रहूंगा तथा शिमला की जनता से आग्रह करता हूं कि नशे को दूर करने के लिए एक अभियान तैयार करें ताकि इस क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नारकंडा से हाटू मंदिर तक रोपवे का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बाघी से रूटस कंटरी स्कूल तक सड़क को दुरूस्त करने के हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक होने के नाते वे मुख्यमंत्री को क्षेत्र का दौरा करने का न्यौता देंगे, ताकि स्थानीय लोगों की जन-समस्याओं का त्वरित निपटारा हो सके।
उन्होंने कहा कि अपर शिमला के सैंज पराला सब्जी मंडी में लगने वाले प्रसंस्करण संयंत्र की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका शीघ्र ही शिलान्यास होने वाला है। उन्होंने कहा कि गुम्मा में लगे 500 मीट्रिक टन को 3 हजार मीट्रिक टन में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है।
उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि वर्तमान प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर है और इस क्षेत्र का सर्वागींण विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि बाघी में बने हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पशु औषधालय, पंचायत घर तथा पार्क का शीघ्र ही उद्घाटन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पर्यटन के तहत बाघी में बने पार्क की मुरम्मत तथा शेरवाल व चंगाबाग गांव में नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिए।
नरेन्द्र बरागटा ने इस अवसर पर स्कूल के नए खेल मैदान व प्रधानाचार्य कार्यालय का उद्घाटन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की व शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपमण्डलाधिकारी ठियोग के.के. शर्मा, पंचायत प्रधान बाघी, स्कूल के प्रधानाचार्य कीर्ति रोहटा, निदेशक सुनिल रोहटा, प्रबंधक जगमोहन शर्मा, स्कूल के अध्यापक, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
