चौपाल में पुलिस थाने से दो सौ मीटर दूरी पर शव मिलने से सनसनी।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में पुलिस थाने से दो सौ मीटर दूरी पर शव मिलने से सनसनी।
हिट एंड रन का हो सकता है मामला।
सुरेश रंजन/ गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 28 अक्टूबर चौपाल: दिवाली की रात को लगभग 7:00 बजे के आसपास चौपाल बाजार के निकट व पुलिस थाने से करीब दो सौ मीटर दूर एक शव बरामद हुआ है यह शव वहां से गुजर रहे राहीगारो ने देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस थाना चौपाल को सूचित किया पुलिस थाना चौपाल से एएसआई रमेश कुमार एचसी मोतीलाल उनकी टीम ने जाकर शव हॉस्पिटल पहुंचाया अभी तक शव की निशाक्त नहीं हो पा रही है यह व्यक्ति नेपाली मूल का बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है शव को सिविल अस्पताल चौपाल के शव ग्रह में रखा गया गया है।
उधर एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मोके पर टायर की रगड़ के निशान भी मिले हैं जिससे हिट एंड रन के मामले का भी अंदेशा लगाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है,जांच पूरी होने के बाद ही सही तत्थ्य सामने आ पाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |