नेरवा में बाईपास ना होने के कारण कई घंटों सड़कों में जाम।
|
नेरवा में बाईपास ना होने के कारण कई घंटों सड़कों में जाम।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 29 अक्टूबर नेरवा:उपमंडल चौपाल के नेरवा में दिन-प्रतिदिन ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है बाईपास ना होने के कारण बाजार में हर रोज कई बार दो-दो तीन-तीन घंटे तक जाम लगा रहता है हालांकि पुलिस विभाग के अधिकारी भी प्रातः 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सड़क पर जाम खुलवाने में लगे रहते हैं लेकिन वह भी नाकाम रहते हैं नेरवा बाजार में हर रोज हजारों छोटी गाड़ियां सैकड़ों बसे व ट्रकों की आवाजाही होती है लेकिन बाजार में रास्ता इतना तंग है कि यदि आमने सामने से दो बस से आ जाती है तो बस को पास देने के लिए जगह नहीं होती इसलिए बस को लगभग 1 किलोमीटर पीछे जाना पड़ता है बाजार में कुछ व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान के छज्जे आधी सड़क में फैलाए होते हैं तथा उसमें अपना सामान लटकाया होता है जो की जाम को बढ़ावा दे रहे है कुछ माह पूर्व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम द्वारा व चौपाल की विधायक बलबीर सिंह वर्मा द्वारा नेरवा में बाईपास बनाने की घोषणा की गई थी जिसके लिए पूरी औपचारिकताएं कंप्लीट है तथा भूमि का चयन भी हो चुका है उधर एसडीओ पीडब्ल्यूडी नेरवा योगेश शर्मा का कहना है कि हमने सड़क के लिए भूमी की मार्किंग कर ली है इसमें फारेस्ट क्लीयरेंस होना बाकी है हमने फाइल फॉरेस्ट विभाग को दे दी है जैसे ही फौरेसट विभाग से मंजूरी मिलती है वैसे ही हम इसका टेंडर अति शीघ्र लगवा देंगे। उधर प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा आत्माराम डोगरा उपप्रधान बेबी बिखटा प्रधान व्यापार मंडल नेरवा राजीव बिखटा उपप्रधान दिनेश अमरेट चंद लोक सांस्कृतिक एवं खेल मंडल नेरवा प्रधान बेबी तगड़ा ईक मोहन सूर्यवंशी हेमंत ठाकुर चुन्नू छजटा ज्ञान रमचाईक व नेरवा के सभी लोगों ने नेरवा मे जल्द से जल्द बाईपास बनाने की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
