17 नवंबर को होने वाले पंचायतीराज उप चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज़।
😊 Please Share This News 😊
|
17 नवंबर को होने वाले पंचायतीराज उप चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज़।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 1 नवंबर चौपाल: 17 नवंबर को हिमाचल मे होने वाले पंचायती राज उप चुनाव में विधानसभा क्षेत्र चौपाल की तीन ग्राम पंचायतो के रिक्त पड़े प्रधान पदों के लिए भी चुनाव होने है। जिसमें कि ग्राम पंचायत मधाना, ग्राम पंचायत जावग छमरोग, (पुलबाहल) व ग्राम पंचायत झोकड शामिल है ।
चुनाव लडने वालों प्रत्याशी नामांकन 1 , 2 व 4 नवंबर को प्रातः 11:00 से सायं 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे, तथा यह नामांकन पंचायतो मे ही पंचायत सचिव व ARO के पास भरे जाएंगे । प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम 5:00 बजे तक ग्राम पंचायत मधाना मे पंचायत सचिव से तीन उम्मीदवारों ने चुनाव लडने के लिए अनापत्ति पत्र (NOC) ली है । और ग्राम पंचायत जावग छिमरोग मे एक व्यक्ति ने व ग्राम पंचायत झोखड मे किसी ने भी अभी अपनी दावेदारी पेश न कि है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
