धनदास जस्टा को चौपाल अनुसूचित जाति संगठन की कमान।
😊 Please Share This News 😊
|
धनदास जस्टा को चौपाल अनुसूचित जाति संगठन की कमान।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 नवंबर चौपाल: अनुसूचित जाति संगठन की बैठक अंबेडकर भवन प्रेम नगर चौपाल में हुई जिसमें विस्तृत विचार विमर्श किया गया और पूर्व में बनी कार्यकारिणी की समय अवधि के बेहतर तरीके के किए गए कार्यो की भी खूब सराहना की गई और संगठन को निरतंर गति देने के लिए पुरानी कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों ने नए युवाओं को संगठन की बागडोर सौंपकर पुरानी कार्यकारिणी भंग की।सभागार में मौजूद सभी लोगो ने अनुसूचित जाति संगठन के अध्यक्ष पद के लिए धनदास जस्टा का नाम पर सर्वसम्मति से से पारित किया,पांशु राम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जीत सिंह नेहटा महासचिव,परमानंद गाजटा कोषाध्यक्ष,रमेश हराईक,इंदर सिंह डोगरा,संत राम गाजटा,हीरा सिंह तिलटा,रत्न सिंह,धनी राम डोगरा को मुख्य सलाहकार व अन्य सभी को संगठन के कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए ।नई कार्यकारिणी द्वारा संगठन की आगामी बैठक की तिथि 1दिसम्बर 2019 दिन रविवार तय की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |