वन कर्मचारियों के हाथ लगी बड़ी सफलता देवदार के17 स्लीपरों सहित गाड़ी जप्त।
😊 Please Share This News 😊
|
वन कर्मचारियों के हाथ लगी बड़ी सफलता देवदार के17 स्लीपरों सहित गाड़ी जप्त।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 नवंबर नेरवा: उपमंडल चौपाल के तहसील कूपवी के अंतर्गत धोताली गांव में बीती रात लगभग 3:15 बजे के आसपास एक पिकअप नंबर एचपी 72 सी 17 15 गाड़ी जिसमें कि 17 स्लीपर देवदार के लोड कीए हुई थे तथा उन्हें वहां से ले जाया जा रहा था तभी गश्त के दौरान वन विभाग के कर्मचारी जिसमें आरो कुपवी रमेश चौहान फॉरेस्ट गार्ड मेंहर सिंह तंगड़ाईक चौकीदार तोमर केदार व रघुवीर ने गाड़ी के आगे पत्थर डालकर गाड़ी को रोका इस गाड़ी में 3 व्यक्ति सवार थे जिनमें से 2 मौके से फरार हो गए तथा एक व्यक्ति को वन कर्मचारियों ने आड़े हाथ पकड़ लिया यह गाड़ी उन्ना की बताई जा रही है, तथा दिनेश कुमार ने इसे ठेके पर लाया हुआ है बताया जा रहा है। दिनेश कुमार गांव भानल नाकोड़ा पुल का रहने वाला बताया जा रहा है यह काफी पहले से लकड़ी की तस्करी करते आ रहे हैं इसकी सूचना वन विभाग ने पुलिस थाना कुपवी को दी तथा कुपवी से आए पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी को जप्त कर दिनेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है आरो रमेश चौहान ने कहा कि यह लकड़िया धोताली से नेरवा की ओर बेचने के लिए लाई जा रही थी जिसकी बाजार की कीमत लगभग डेढ़ लाख के आसपास आंकी जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
