जिला शिमला ने कबजाई खेल कैलेंडर 2019- 20 की ट्रॉफी।
😊 Please Share This News 😊
|
जिला शिमला ने कबजाई खेल कैलेंडर 2019- 20 की ट्रॉफी।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 नवंबर चौपाल: अंडर 19 छात्र व छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल में आयोजित किया गया जिसके उद्घाटन समारोह में चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की वही समापन अवसर पर मुख्य सचेतक नरेंद्र ब्रागता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
इस दौरान आयोजित लोक नृत्य स्पर्धा में मंडी जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि शिमला सिरमौर व बिलासपुर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
जिला शारीरिक शिक्षा सह अधिकारी शिमला सोहन सिंह कल्याण ने बताया की इससे पहले 5 राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन हिमाचल स्कूल स्टेट एसोसिएशन ने कुल्लू,जंजैहली,गुगलेड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर में करवाए, जिसमें अंकों के आधार पर जिला शिमला ने सत्र 2019-20 में की गवर्नर ट्रॉफी हासिल की। उन्होंने बताया कि काफी समय के बाद जिला शिमला ने यह उपलब्धि हासिल की है। जिला शारीरिक शिक्षा सह अधिकारी सोहन कल्याण में इसका श्रेय डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन राजेश्वरी बता को दिया है तथा जिला शिमला की सभी खिलाड़ी विद्यार्थियों व शारीरिक शिक्षकों का भी धन्यवाद किया है।
जुब्बल में आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम इस सत्र की आखरी स्पर्धा थी तथा सत्र के आखरी आयोजन में जिला शिमला अंकों के आधार पर प्रथम रहा तथा जिला शिमला को गवर्नर ट्रॉफी से नवाजा गया। इस अवसर पर एडीपीओ शिमला सोन कल्याण और जिला स्कूली संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि शर्मा ने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी प्राप्त की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
