चौपाल:चंबी के पास कार लुढ़की,एक व्यक्ति की मौके पर मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल:चंबी के पास कार लुढ़की,एक व्यक्ति की मौके पर मौत।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 5 नवंबर चौपाल: मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे के करीब उपमंडल मुख्यालय चौपाल से लगभग 24 कि०मी० दुर ग्राम पंचायत ननाहर के चम्बी से ननाहर सडक़ पर एक मारुती कार HP 16 – 2534 दुघर्टना ग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुघर्टना चम्बी से 6 कि०मी० दुर बदलावग कैची के पास हुई हैं । जिसमें नरेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव कोट डाक घर चम्बी तैहसिल चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 32 वर्ष अपनी गाड़ी को चलाकर अपने घर से चम्बी की ओर जा रहा था । जैसे ही नरेश कुमार बदलावग कैची के पास पहुंचा तो अचानक गाडी का नियंत्रण खो जाने से गाडी सडक़ से करीब 400 मीटर नीचे गहरी खाई मे जा गीरी। इस दुघर्टना मे नरेश कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। इस गाडी मे नरेश अकेला ही स्वार था । मृतक नरेश कुमार के शव को स्थानीय लोगों की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |