ब्रेकिंग न्यूज़:सोलन के पास गिरीपुल मे कार दुर्घटनाग्रस्त चौपाल के दो लोगों की मृत्यु व एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
सोलन के पास गिरीपुल मे कार दुर्घटनाग्रस्त चौपाल के दो लोगों की मृत्यु व एक घायल।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 नवंबर नेरवा: बीती रात लगभग सुबह 3:00 बजे के आसपास गिरी पुल से 2 किलोमीटर दूर एक मारुति कार नंबर एचपी 08ए 34 89 के लगभग 400 मीटर खाई में गिरने से उसमें से सवार तीन लोगों में से दो की मृत्यु हो गई तथा 1 घायल बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये कार सोलन से चौपाल की ओर आ रही थी जोकि 3:00 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जैसे इसकी सूचना पुलिस चौकी गिरिपुल को मिली तो गिरी पुल से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा घायलों को खाई से निकाला जिसमें से एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी तथा एक ने अस्पताल में दम तोड़ा यह सभी चौपाल के लाल पानी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिनमें मृतको की पहचान कौशल्या देवी पत्नी रविंद्र नेगी गांव लाल पानी अर्चना कुमारी पुत्री रविंद्र नेगी गांव लालपानी के रूप में की गई है तथा राहुल पुत्र रविंदर लाल पानी (चौपाल ) घायल बताया जा रहा है जिसका इलाज सिविल अस्पताल सोलन में चल रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |