चौपाल उपमंडल में पंचायतीराज उप चुनाव में तीन पंचायतों में छः उम्मीदवार मैदान में।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल में पंचायतीराज उप चुनाव में तीन पंचायतों में छः उम्मीदवार मैदान में।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 नवंबर चौपाल: विधानसभा क्षेत्र चौपाल की तीन ग्राम पंचायतो में 17 नवंबर को होने वाले पंचायत उप चुनाव में प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत मधाना से दो उम्मीदवार ओम प्रकाश व विजय प्रकाश, ग्राम पंचायत जावग छमरोग से तीन उम्मीदवार आशुतोष, सोहन सिंह व संदीप चुनावी मैदान में है, जबकि तहसील कुपवी की ग्राम पंचायत झोकड से एक ही उम्मीदवार आशा देवी पत्नी मोहन सिंह ने नामांकन भराथा और वह निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। खंड विकास अधिकारी चौपाल अरविन्द गुलेरिया ने कहा कि नाम वापसी के बाद उपरोक्त उम्मीदवार चुनावी मैदान में है तथा उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिएगए है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |