भंजराड़ू सरकारी आई टी आई में नशे के प्रति बच्चो को किया जागरूक।
😊 Please Share This News 😊
|
भंजराड़ू सरकारी आई टी आई में नशे के प्रति बच्चो को किया जागरूक।
जावेद मोहम्मद
न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 नवंबर चुराह: भंजराड़ू सरकारी आई टी आई में नशे के प्रति बच्चो को आज ओ पी शर्मा ने जागरूक किए आई टी आई भंजराड़ू मे मन: प्रभावी नशों जैसे कि चिट्टा एवं दूसरे खतरनाक नशीले/ मादक पदार्थों के सेवन से शरीर, परिवार, समाज व राष्ट्र को होने वाले नुक्सान व दुष्प्रभावों के बारे में युवा बच्चों के साथ चर्चा की और जानकारी दी!नशा व्यक्ति को ही नहीं बल्कि समाज को भी खोखला करता है। नशे से दूर रहकर ही हम स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं। युवाओं व विद्यार्थियों को हमेशा नशे से दूर रहना चाहिए।आई टी आई में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर ओ पी शर्मा ने कहा कि आज के दौर में नशा एक फैशन सा बन चुका है। अगर एक दोस्त किसी भी प्रकार का नशा करता है तो दूसरा दोस्त भी उसे देखकर नशा करना शुरू कर देता है। यह गलत है। हम लोगों को मिलकर युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त रखना होगा। जो भी नशा करता है, उसकी पहचान करके उसे जागरूक करना होगा, ताकि वह नशा छोड़ कर अपनी पढ़ाई दिल लगाकर कर सके। उन्होंने कहा कि शुरू में नशा काफी अच्छा लगाता है, लेकिन बाद में नशे का लती कई रोगों का शिकार हो जाता है। इसलिए हमेशा नशे से दूर रहना चाहिए। नशा करने वालों को भी इससे होने वाले रोगों के प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग हर क्षेत्र हर स्कूल व कॉलेज में जाकर इस अभियान को चला रहे हैं। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग संस्था से जुड़ें, ताकि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके।साथ ही साथ खेलों मे रूचि बढ़ाने की तरफ उनको प्रेरित किया !प्रशनोत्तर काल मे बच्चों ने बहुमूल्य जानकारी देने के साथ साथ बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशन भी पूछे ज़िनका उत्तर उदाहरणों सहित दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |