कुपवी मैं सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पर आधारित किसान गोष्ठी आयोजित।
😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी मैं सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पर आधारित किसान गोष्ठी आयोजित।
भीमसिंह दसाईक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 9 नवंबर कुपवी: चौपाल उपमंडल के कुपवी में कृषि तकनीक प्रबंधन एजेंसी आत्मा के अंतर्गत एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें खंड तकनीकी प्रबंधक पंकज कुमार और सहायक तकनीकी प्रबंधक भारत भूषण तकनीकी प्रबंधक मोहित कुमार की अध्यक्षता में करीब 100 किसानों ने गोष्ठी में भाग लिया तथा इस दौरान सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती करने के लिए तरीके बताए गए,जिसमें जीवामृत घन जीवामृत बीजा मृत बनाने के तरीके समझाए गए। इस शिविर में क्षेत्र के कई प्रगतिशील भगवानों ने भाग लिया जिनमें नारायण पश्च नाईक अमर सिंह नरेंद्र कुमार जीतराम आदि किसानों ने अपने अनुभव किसानों के साथ साझा किए। इस किसान गोष्ठी में कुपवी के प्रधान छज्जू राम, मालत की प्रधान सरिता देवी तथा मंझोली की प्रधान कांता देवी मौजूद रह। वहीं इस दौरान उपस्थित किसानों ने जहर मुक्त रासायनिक खेती छोड़कर सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती को अपनाने का निर्णय लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |