कुपवी छात्र कल्याण संघ शिमला इकाई द्वारा शिमला रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी छात्र कल्याण संघ शिमला इकाई द्वारा शिमला रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो शिमला 10 नवंबर:
कुपवी छात्र कल्याण संघ शिमला इकाई द्वारा स्वर्गीय बीना शर्मा की याद में शिमला रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ जनक राज, डॉ किमी सूद, लता चौहान, सरिता लाल्टा, ने अथिति के रूप में शिरकत की। इस दौरान संघ के सदस्यों द्वारा 86 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया संघ के चेयरमैन सुरेश जमाल्टा ने रक्तदान करने वाले सभी लोगो का आभार प्रकट किया व सफल कार्यक्रम की बधाई भी दी। इस दौरान स्वर्गीय बीना शर्मा के माता-पिता, संघ के समन्वयक रवि ठाकुर,अध्यक्ष अखिल, सचिव नीलम व संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश,त्रिलोक,रवि,नरेश, पारुल,नारायण,सुषमा, महेंद्र, अशोक, प्रदीप,कमल,अमित, रामलाल, विरेन्द्र शर्मा, सहित अन्य छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |