कृषि विभाग द्वारा नेरवा के दियाडली में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजीत।
😊 Please Share This News 😊
|
कृषि विभाग द्वारा नेरवा के दियाडली में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजीत।
डी डी जस्टा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 11 नवंबर नेरवा: कृषि विभाग के द्वारा दियाडली में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजीत की गई ।जिसमें सुभाषपालेकर प्राकृतिक खेती की जानकारी देने के लिए चौपाल से कृषि प्रसार अधिकारी धनी राम लिपटा ,ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर याशिका शर्मा,असिस्टेंट मैनेजर नेरवा गणेश चंद,असिस्टेंट मैनेजर चौपाल रोहित चौहान,आदि सभी कृषि विशेषज्ञों ने ऑर्गेनिक तरीके से कृषि करने की तकनीक से अवगत कराते हुए बताया कि इस प्रकार कार्य करने से धन की बचत,वातावरण की शुद्धता, भूमि की उर्वरता व असाध्य रोगों से भी निजात मिलेगी ,अन्यथा आप आजकल टीवी चैनलों व समाचार पत्रों के माध्यम से देखते हैं कि वर्तमान समय में रसायनों के कारण मानव संसाधन, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य एक बड़ी चुनौती उभर कर सामने आ रही है लेकिन ऑर्गेनिक कृषि पूरी तरह से किफायती व कारगर साबित हुईं हैं। कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी ग्रामीणों ने बडचढ़ कर भाग लिया और स्थानीय मास्टर ट्रेनर जीत सिंह जिंटा ने कृषि विभाग की टीम के सामने खुद डेमोस्ट्रेशन दे कर सामान्य भाषा में बीजा अमृत,अग्नि अस्त्र,व ब्राह्मअस्त्र इत्यादि कीटनाशक दवाओं को तैयार किया जोकि सभी को घर व प्रकृति से ही मिलेगी।जैसे कि देसी गाय का गोबर,लस्सी, गोंच,या गौ मूत्र, नीम के पत्ते,अखरोट के पत्ते,चुना,हरी मिर्च का पेस्ट, लसहूंन का पेस्ट,आड़ू के पत्ते,अरहड़,बकायन के पत्ते,धतूरे का बीज,तम्बाकू, अनार के पत्ते,व गुड़ से ये किटनाशक आसानी से तैयार किया जा सकता है और कोई कठिन कार्य नही ,इस दौरान प्राकृतिक खेती दियाडली ग्रुप के फाउंडर मेम्बर कंवर सिंह तंगडाईक, प्रगतिशील बागवान सुरेंदर तंगडाईक, ख्याली राम,मुख्य सलाहकार रंजीत दिवान, सचिव रोशन, बेबी जिंटा, देवेन्द्र चमनाईक, मिंटू जिंटा, प्रदीप जिंटा, रामलाल प्पटा, वरिष्ठ नागरिक सुनील तेगटा सभी उन्नतिशील किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व जानकारी संग्रहित की।
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/blnm.png)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/newsportaldesign.jpg)