मादक द्रव्य विरोधी माह के संदर्भ में शिमला में बैठक का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
मादक द्रव्य विरोधी माह के संदर्भ में शिमला में बैठक का आयोजन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरोशिमला, 13 नवम्बर:
उपमंडल शिमला (शहरी) में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक मनाए जाने वाले मादक द्रव्य विरोधी माह के संदर्भ में आज यहां बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप मंडलाधिकारी शिमला (शहरी) नीरज चांदला ने की।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला शिमला में मादक द्रव्य के दुरुपयोग की रोकथाम बारे विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत उपमंडल शिमला (शहरी) में भी विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा उपमंडल स्तर पर की जा रही गतिविधियों की सूचना उप मंडलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाएं एवं प्रत्येक विभाग नशे के बढ़ते चलन को खत्म करने के लिए आगे आकर जमीनी स्तर पर कार्य करें ताकि स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ मिलकर कृष्णा नगर, संजौली एवं अन्य स्थलों पर नशे के खिलाफ रैलियों का आयोजन किया जाए ताकि अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को मादक द्रव्य पदार्थों के दुरुपयोग बारे जागरूक किया जा सके।
वहीं श्रम एवं रोजगार विभाग को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उपमंडल शिमला (शहरी) के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में करियर परामर्श शिविर का आयोजन किया जाए जिसमें सभी स्कूलों के बच्चों को तनाव – मुक्त प्रबंधन एवं नशे से दूर रहने पर सीधा संवाद स्थापित किया जाए।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा नशे के संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर गश्त की जाए तथा लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाए।
उन्होंने बताया कि उपमंडल शिमला (शहरी) के अंतर्गत आने वाले सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को मादक द्रव्य माह का कार्यक्रम भेज दिया गया है जिसमें सभी स्कूलों द्वारा नशे के दुरुपयोग के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए।
बैठक में विभिन्न विभागों से आए अधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |