नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन में वार्षिक उत्सव की धूम। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन में वार्षिक उत्सव की धूम।

😊 Please Share This News 😊

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन में वार्षिक उत्सव की धूम।

गिरीश ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल 15 नवंबर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन जिला शिमला का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हंसराज वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान की वर्षभर की उपलब्धियों का दर्पण होता है। इसमें जहां मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है वहीं पर अन्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि गत शैक्षणिक सत्र के दौरान बच्चों द्वारा शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त खेलकूद, सांस्कृतिक, स्वच्छता और पर्यावरण में उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसके लिए सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास पर बल दिया जा रहा है ताकि शिक्षा ग्रहण के उपरांत किसी भी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग ले सकें।
बेस्ट स्टूडेंट्स में बेस्ट ब्वाॅय आॅफ दि इयर हर्ष व बेस्ट गर्ल निकिता चुने गए। इस अवसर पर छठी की वंशिता, ध्रुव और पलक सातवीं की श्रेया, अनिल और विक्रम, आठवीं कक्षा के निरजन, अमन और गौरव, नवीं कक्षा के शुभकीर्ति, आरूषि और अनुपमा, ग्यारवीं कक्षा के निकिता, प्रीती और हर्ष तथा बारहवीं कक्षा के कविता शर्मा, जगमोहन दत्त, अंकिता, रौनक वर्मा सहित अनेक बच्चों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया।
विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंगमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर प्रवक्ता नरेश छाजटा, दिनेश जसरोटिया, देविन्दा चैहान, राजेन्द्र नेगी, कपिल देव, शीला शर्मा, सुनील, राहुल, बलबिन्द्र, सीएचटी श्रीमती विशमा ठाकुर सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]