रुसलाह स्कूल में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।
😊 Please Share This News 😊
|
रुसलाह स्कूल में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 15 नवंबर नेरवा: रा व मा पा रूसलाह में माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के आदेश अनुसार नशा मुक्ति पर 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत कार्यवाहक प्रधानाचार्य तपिनदर झगटा,वरिष्ठ प्रवक्ता एवं नोडल अधिकारी कमल बिखटा एवं इस विधालय के शिक्षकों एवं बच्चो ने शुभारम्भ किया।इस अवसर पर नोडल अधिकारी कमल बिखटा एवं अन्य अध्यापको ने बच्चो में बढ़ती नशे की समस्याओं से अवगत कराया एवं नशे से दूर रहने की सलाह दी और बच्चो को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई ।इस समबन्ध में विधालय के नोडल अधिकारी कमल बिखटा ने डाईटे शिमला से नशे पर किये गये तीन दिनों के सेमिनार के अनुभवों को भी बच्चो तक पहुंचाया यह कार्यक्रम 15 दिसम्बर 2019 तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से चलता रहेगा।
वहीं इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रुस्लाह में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 108 विद्यार्थियो की जांच की गई । डॉ अमित डोगरा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 30 बीमारियों की जांच की गई ।इससे बच्चों में कुछ ग़मम्भीर बीमारियों को पहचानने का प्रयास किया जाता है ।ऐसे बच्चों की पहचान कर कुछ बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र नेरवा व शिमला के लिए जांच को भेजे गए ।डॉ अमित ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में अविभाविको व बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना अनिवार्य है कियुकि अधिकांश लोग छोटी 2 बीमारियों को घमम्भीरता से नही लेते जो बाद में दुर्घटना के शिकार बनते है ,।इसके साथ ही डॉ अमित ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया तथा गुप्त रूप से नशे में सलिप्त लोगो की सूचना अध्यापको को देने का आग्रह किया।इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य तपेन्द्र झकट्टा, वरिष्ठ प्रवक्ता कमल भिकटा, शारीरिक शिक्षक दिनेश गजटा व सभी अध्यापक व कर्मचारी भी उपसिथत थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |