वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैदी में राज्य युवा नेतृत्व शिविर का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैदी में राज्य युवा नेतृत्व शिविर का आयोजन।
डी डी जस्टा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 16 नवंबर नेरवा: शिक्षा खंड नेरवा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैदी में राज्य युवा नेतृत्व शिविर का आयोजन किया गया! राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर एवं कैंप कमांडर राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस युवा नेतृत्व शिविर में 6 जिलों सिरमौर शिमला कुल्लू मंडी किन्नौर एवं बिलासपुर के 400 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं! इस राज्य युवा नेतृत्व शिविर के शुभारंभ के मुख्य अतिथि तहसीलदार नेरवा अरुण शर्मा रहे एवं विशेष अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय नेरवा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रमेश भारद्वाज ने शिरकत की! सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश नेगी कार्यक्रम अधिकारी भूपेश नेगी तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ ने मुख्य अतिथि तथा उनके साथ आए हुए विशेष अतिथियों का फूल मालाओं, राष्ट्रीय सेवा योजना वेज टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया! मुख्य अतिथि अरुण शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया! तत्पश्चात राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने मुख्य अतिथि के समक्ष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की! मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवीयों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए व अनुशासन का विशेष ध्यान रखना चाहिए! विशेष अतिथि रमेश भारद्वाज ने भी बच्चों को संबोधित किया! राज्य युवा नेतृत्व शिविर के पहले दिन के सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान रहे! स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया! इस अवसर पर राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर प्रधानाचार्य लोकेश नेगी कैंप कमांडर रामभज शर्मा राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित राय सिंह रावत परेड कमांडर शशि बाला नेगी मीडिया प्रभारी उर्मिल चौहान स्थानीय विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी भूपेश नेगी परीक्षा नेगी विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सूरज शर्मा सुरेश शर्मा एवं विभिन्न स्कूलों से आए हुए मास्टर ट्रेनर तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
