चौपाल: पंचायत उप चुनाव में मधाना पंचायत से विजय,जावग छमरोग से संदीप बने प्रधान।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: पंचायत उप चुनाव में मधाना पंचायत से विजय,जावग छमरोग से संदीप बने प्रधान।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 नवंबर चौपाल: चौपाल उपमंडल की दो पंचायतों में हुए उप चुनाव में ग्राम पंचायत मधाना से विजय प्रकाश शर्मा ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी ओमप्रकाश को 42 मतों से हरा दिया है। मधाना में कुल 1109 मतों में से 729 मत पड़े और 65.73 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमे विजय प्रकाश को 378 व ओमप्रकाश को 336 जबकि नोटा में 15 मत पड़े।
उधर ग्राम पंचायत जावग छमरोग में संदीप कुमार को 320 व सोहन सिंह को 287 पड़े जबकि तीसरे स्थान पर रहे आशुतोष को 274 मत पड़े,तथा 7 मत रद्द किए गए और संदीप कुमार को 33 मतों से विजयी घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत जावग छमरोग में कुल 1159 मतों में से 886 मत पड़े तथा 76.44 प्रतिशत मतदान हुआ।जबकि झोकड पंचायत में आशा देवी पहले ही निर्विरोध चुनी जा चुकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |