कबड्डी में ग्लोबल अकैडमी पोंटा ने नेरवा अकेडमी को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा।
😊 Please Share This News 😊
|
कबड्डी में ग्लोबल अकैडमी पोंटा ने नेरवा अकेडमी को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 19 नवंबर नेरवा: उपमंडल चौपाल के थरोच में चल रही पंचायत स्तरीय कबड्डी व वॉलीबॉल खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बलबीर सिंह वर्मा ने शिरकत की। इस खेल स्पर्धा में लगभग 25 टीमों ने भाग लिया जिसमें कुछ टीमे बाहर से आई हुई थी जिसमें की छाजपुर डिग्री कॉलेज संजौली संगरूर सिरमौर बिलासपुर सीरमौर से आई टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में कबड्डी में ग्लोबल अकैडमी पोंटा ने नेरवा अकैडमी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया तथा वॉलीबॉल में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सजौली ने मांदल जुब्बल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की समापन समारोह के मुख्य अतिथि बलवीर सिंह वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार आवंटित किए। क्लब के अध्यक्ष मनोज चौहान कोषाध्यक्ष संदीप पोटन सलाहकार प्रेम घंमटा यशपाल पोटन कृष्ण पोटन नरेश पोटन सोनू सैनी अश्वनी रणवीर सिंह नेगी गिरीश राठौर महेंद्र चौहान मूरत सिंह रमसान अनिल रमसान संजीव भंडारी कृष्ण घंमटा विनोद शर्मा क्लब के सदस्य ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्सव का आयोजन किया गया जिससे कि युवा पीढ़ी को यह संदेश दिया जाता है कि उन्हें नशे के चंगुल में फसने के बजाय खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा तथा उनके साथ स्पेशल गेस्ट बीजेपी मंडल अध्यक्ष चौपाल मंगतराम शर्मा प्रधान परिषद चौपाल के प्रधान एलएस पोटन काकू सिसोदिया पूर्व प्रधान देहाबलसन पवन चौहान शशी ठाकुर जिला परिषद बिना पोटन उपस्थित थे। विधायक वर्मा ने क्लब की मांगों को मध्य नजर रखते हुए उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच में बच्चों को सेहत की बनाने के लिए स्कूल के अंदर जिम खोलने का आश्वासन दिया तथा खेल मैदान के लिए ₹500000 दिए व क्लब को सफल आयोजन के लिए ₹51000 रुपए की राशि भी प्रदान की विधायक वर्मा ने कहा कि थरोच में पानी की कमी को पूरा कर दिया गया है यदि कोई गांव पानी से वंचित रह रहा है तो वहां के लिए जल्द ही पानी की नई स्कीम जारी कर दी जाएगी चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि जब तक मैं चौपाल का विधायक रहूंगा तन मन धन से चौपाल की जनता की सेवा के लिए तत्पर रंहूगा तथा चौपाल के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दूंगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
