चौपाल डिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा युवा कल्याण संघ की स्थापना।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल डिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा युवा कल्याण संघ की स्थापना।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 22 नवंबर: चौपाल डिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा युवा कल्याण संघ चौपाल की स्थापना की गई। इससे पहले आयोजित बैठक में 110 युवाओं ने भाग लिया तथा संघ की कार्यकरिणी का गठन किया गया। रोहित शर्मा सर्व सहमति से अध्यक्ष चुना गया, तथा उपाध्यक्ष सौरव सचिव काजल ठाकुर सह सचिव रचना डोगरा कोषा अध्यक्ष वंदना शर्मा मीडिया प्रभारी विक्कू धलता गर्ल्स इंचार्ज साक्षी ठाकुर बॉयज इंचार्ज ईशान सहायक निखिल भंडारी किरण शर्मा ऋषि अमित चौहान निखिल अजय सोहता दीक्षित काजल कुशाल अमित ,मीटिंग ऑर्गेनाइजर अजय डोगरा को बनाया गया ।इस एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित शर्मा का कहना है कि एसोसिएशन का उद्देश्य चौपाल में युवाओं द्वारा अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कई खेल कुल प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना तथा चौपाल के उत्थान के लिए कार्य करना इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम चलाना रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |