सोमेश ठाकुर बने गैर शिक्षक कर्मचारी संघ चौपाल के अध्यक्ष।
😊 Please Share This News 😊
|
सोमेश ठाकुर बने गैर शिक्षक कर्मचारी संघ चौपाल के अध्यक्ष।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 नवंबर चौपाल:चौपाल, नेरवा व कुपवी शिक्षा खंडो के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव आदर्श विद्यालय नेरवा में चुनाव अधिकारी (प्रधानाचार्य)केवल राम चौहान सहायक चुनाव अधिकारी बलवीर सिंह कलसाईक व रविंद्र जग्गी की उपस्थिति में संपन्न हुए। चुनाव में सर्व सहमति से गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चौपाल के अधीक्षक सोमेश ठाकुर को अध्यक्ष व बलवंत ठाकुर को वरिष्ठ उपप्रधान रोशन सिंह, कल्पना हीमटा व रामलाल चौहान को उप प्रधान तथा मनोहर चमसान महासचिव जबकि हरीश समरा विमला वर्मा व राजेंद्र पिस्टा को संयुक्त सचिव व पंकज सूद को कोषाध्यक्ष तथा जगत बरामटा को कार्यालय सचिव बनाया गया है इसके अतिरिक्त अधीक्षक तपेंद्र मेहता को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है वही हाउस द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यकारिणी के विस्तार हेतु अधिकृत किया गया है। यह चुनाव पर्यवेक्षक महासचिव शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश देवेंद्र चौहान की देखरेख में संपन्न हुआ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |