एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला झीक्नीपुल मॆ बच्चो को नशे से दुर रेहने के लिए किया प्रेरित।
😊 Please Share This News 😊
|
एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला झीक्नीपुल मॆ बच्चो को नशे से दुर रेहने के लिए किया प्रेरित।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 24 नवंबर चौपाल : नशा निवारण अभियान के दौरान उपमंडलाधिकारी चौपाल अनिल चौहान ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला झीक्नीपुल मॆ बच्चो को नशे से दुर रेहने के लिये प्रेरित किया ! उन्होने कहा की नशे से ना केवल एक परिवार को प्रभावित करता है बल्कि पूरे समाज मॆ इसका विपरीत असर पड़ता है ! युवाओं को नशे से दुर रेहना चाहिए !नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है ! उन्होने कहा नशे में धूत व्यक्ति को इस बात का संज्ञान नहीं रहता है कि वह कहाँ है किसके सामने हैं तथा क्या बात कर रहा हैं. वह किसी वैचारिक दुनियां में अपने दिमाग को ले जाता हैं. उसके लिए समाज, मर्यादा, बहु बेटी, छोटे बड़े का फर्क शून्य हो जाता हैं।
एक आधुनिक समाज में नशा सबसे घातक बुराई हैं, जो न सिर्फ व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक रूप से ही बदहाल नहीं करते बल्कि परिवार के परिवार बर्बाद कर देती हैं. आपने भी कई ऐसे नशेड़ी लोगों को अपने जीवन में देखा होगा, जिनकी एक बुरी आदत या यूँ कहे एक गलती ने उनके जीवन को तबाह कर दिया हैं।
उस परिवार की कल्पना करिए जिसमें पांच छः सदस्य हो तथा घर का एकमात्र मुखिया जो कमाता हैं. उसे नशे की लत हैं. परिवार के सभी सदस्य उनके घर आने का इन्तजार कर रहे है जिससे चूल्हा जलाया जाए, मगर यदि वही हाथ में शराब की बोतल लिए अश्लील बाते कहते हुए घर में आकर मारपीट शुरू कर दे, परिवार के सदस्यों का जीवन कैसा होगा. उन्हें शारीरिक चोट से ज्यादा मान सम्मान का नुक्सान होता हैं. पड़ोसी उन पर हंसने लगते हैं. शराबी की बीबी बेटा जैसे शब्दों से सम्बोधित किया जाता हैं।
हमें संकल्प करना चाहिए कि हम एक नयें विचारों का समाज बनाए. जिसमें इन सामाजिक बुराइयों का कोई स्थान न हो. जो व्यक्ति नशेड़ी हैं. कोशिश करे उन्हें यह लत छुडाएं तथा एक अच्छे समाज का सदस्य होने के नाते उनके कठिनाई भरे जीवन पर बुरे कमेन्ट करने की बजाय उनका इस बुराई से पीछा छुड़ाने में मदद करे. उन्होने बच्चो से आग्रह किया की वो अपने समाज के लोगों को भी जागरूक बनाए तथा भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस गलत राह को न चूने इसके लिए विशेष रूप से जागरूक रहना होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
