राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ईडा ने मनाया 13वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ईडा ने मनाया 13वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।
डीडी जस्टा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 24 नवंबर नेरवा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ईडा ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 13वा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया।दीप प्रज्वलित कर सरस्वती व गणेश वन्दना से कार्यक्रम का आगाज छात्र छात्राओं ने किया।इस दौरान सभी स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए हिंदी, फिल्मी,पंजाबी,कांगड़ी, जौनसारी,पहाड़ी नाटी ,नाटक,नशा निवारण,पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,शिक्षा क्यों अनिवार्य पर छात्रों ने खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम के मध्य में प्रिंसिपल ईडा कुलदीप चंदेल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सभी को विद्यालय की शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों में अर्जित उपलब्धियो से अवगत करवाया।13 वे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मस्त राम चौहान सेवा निवृत्त मेनेजर राज्य सहकारी बैंक समिति ने शिरकत की, अति विशेष अतिथि श्याम सिंह तेगटा इंस्पेक्टर एच आर टी सी व स्पेशल गेस्ट के रूप में उपप्रधान ग्राम पंचायत खुन्द नेवल मोहर सिंह चौहान, एस एम सी प्रधान जयपाल तेगटा, स्वास्थ्य विभाग से जग मोहन चौहान, शास्त्री शामठा आर एल टासटा के साथ साथ अन्य सभी प्रबुधजनों ने भी उपस्थित दर्ज कराई।मंच संचालन कर रहे जयलाल जलपाईक की शब्दभेदी कला के सभी कायल रहे और विद्यालय प्रबंधन ने सभी की आव भगत बड़े निराले अंदाज में की जिसका क्षेय प्रिंसिपल ने अपने विद्यालय के स्टाफ व छात्रों को दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
