नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कोरम पूरा न होने से 26 पंचायतों में लटकी विकास योजनाएं तैयार करने का कार्य। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

कोरम पूरा न होने से 26 पंचायतों में लटकी विकास योजनाएं तैयार करने का कार्य।

😊 Please Share This News 😊

 कोरम पूरा न होने से 26 पंचायतों में लटकी विकास योजनाएं तैयार करने का कार्य।

राज सोनी

न्यूज़ टुडे हिमाचल 6 दिसंबर करसोग: विकासखंड करसोग में पड़ने वाली कई पंचायतों के लिए तैयार होने वाली योजनाओं का कार्य कोरम पूर्ण न होने के कारण लटक गया है। उपमंडल में जीपीडीपी के तहत 54 में से 28 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जा चुकी है। जिसमें अभी तक सिर्फ 2 पंचायतों बही सरही और मैंडी में ही कोरम पूरा हुआ है। इसके अतिरिक्त 26 पंचायतों में कोरम पूरा न होने से ग्राम सभा की बैठकों को स्थगित करना पड़ा है। ऐसे में इन पंचायतों में वर्ष 2020-21 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार नहीं हो सकी है। जिसका खामियाजा कई गांव में लोगों को विकास कार्य पूरा न होने के रूप में भुगतना पड़ सकता है। अब आने वाले दिनों में 26 अन्य पंचायतों में जीपीडीपी की ग्राम सभा की बैठकें होना बाकी है। इसके लिए भी पहले की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है।

 

ग्राम पंचायत विकास योजना में करसोग की सभी पंचायतों के लिए विकास की योजनाएं तैयार की जानी है। इसी कड़ी में विकासखंड की सभी 54 पंचायतों में जीपीडीपी की ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जा रही है। इसके तहत अगले वित्त वर्ष के लिए सभी विभागों से संबंधित विकसकार्यों की योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए जाते हैं। जिन्हें स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाता है। ऐसे में जीपीडीपी की ग्राम सभा की बैठकों में सभी विभागों से अधिकारियों को विशेष तौर पर बैठक में उपस्थित रहने के आदेश जारी किए गए हैं। जीपीडीपी कि ग्राम सभा मे सामुदायिक भवनों सहित पक्के रास्तों का निर्माण, कूड़ा कचरे के निपटारे, पेयजल के अलावा लोगों के सुझाव पर कई तरहः की अन्य योजनाएं के लिए प्रस्ताव डाले जाते है। इसमें कोरम पूरा होने के लिए पहली बैठक में पंचायत के तहत टोटल वोटर की 1/10 फीसदी उपस्थिति जरूरी है। वहीं दूसरी बैठक में कुल परिवार की 1/5 फीसदी उपस्थिति होना अनिवार्य है।

बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि करसोग विकासखंड की 28 पंचायतों में जीपीडीपी की ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। जिसमें सिर्फ 2 पंचायतों में ही कोरम पूर्ण हुआ है। उन्होंने कहा कि इन बैठकों में जो भी विकासकार्य डाले जाते हैं, उसी के आधार पर ही बजट स्वीकृत होता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]