चौपाल उपमंडल के नौरा- बौरा में 5 दिनों से ब्लैकआउट।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल के नौरा- बौरा में 5 दिनों से ब्लैकआउट।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 दिसंबर चौपाल:उपमंडल चौपाल के तहत तहसील कुपवी के बौरा गांव में पिछले 5 दिनों से बिजली ना होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 12 दिसंबर को हुई बर्फबारी के बाद इस क्षेत्र की बिजली की लाईन काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी। मौसम ठीक होने के बाद ग्रामीणों ने स्वयं ही बिजली के खंभों को खड़ा किया तथा लाइन को ठीक किया परंतु बिजली विभाग ने अभी तक भी बिजली बहाल नहीं की है।
ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है की उन्होंने बिजली विभाग के कार्यालय में कई बार संपर्क साधने की कोशिश की परंतु विभाग के किसी भी कर्मचारी ने फोन कॉल उठाने की जहमत नहीं की और ना ही बिजली की लाइन खड़ा करने में ग्राम वासियों की विभाग की ओर से कोई मदद की गई, ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के एसडीओ व जेई को जब भी फोन किया जाता है वह कभी भी फोन नहीं उठाते है।
नवयुवक मंडल बोरा के प्रधान अनुज चाकर ने बताया कि उन्हें मोबाइल चार्ज करने के लिए भी 15 किलोमीटर दूर हरिपुरधार जाना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बच्चों की परीक्षाएं चल रही है जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
युवक मंडल के प्रधान अनुज, युवा संजू,कुलदीप, दिनेश कपिल, रवि आदि लोगों ने विभाग से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को जल्द ही बहाल करने तथा सुचारू रूप से चलाए रखने का आग्रह किया है, अन्यथा क्ष्रेत्र के युवा विभाग के खिलाफ सड़क पर मजबूर होंगे।
उधर न्यूज़ टुडे ने जब सहायक अभियंता विधुत विभाग कुपवी से संपर्क साधने का प्रयास किया तो उनका मोबाईल फोन बंद था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |