करसोग में लोगों की तकदीर बदलेगी भाग्य रेखाएं, फेज टू में 2 नई सड़कों को और मंजूरी। पीएमजीएसवाई के तहत फेज वन और टू में अभी 29 सड़कों का कार्य प्रगति पर।
😊 Please Share This News 😊
|
करसोग में लोगों की तकदीर बदलेगी भाग्य रेखाएं, फेज टू में 2 नई सड़कों को और मंजूरी।
पीएमजीएसवाई के तहत फेज वन और टू में अभी 29 सड़कों का कार्य प्रगति पर।
राज सोनी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 18 दिसंबर करसोग: पहाड़ों की भाग्य रेखाएं कहलाई जाने वाली सड़कें अब जल्द ही कुछ और गांव में लोगों की तकदीर बदलने वाली है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के तहत पड़ने वाले करसोग विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फेज टू में दो और नई सड़कों को मंजूरी मिली है। करसोग के दूर दराज के क्षेत्रों को जोड़ने वाली इन दोनों सड़कों को चकाचक करने पर करीब 11.72 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसमें ममेल से भनेरा सड़क के लिए 5.15 करोड़ स्वीकृत हुई है। इसी तरह से पीएमजीएसवाई के तहत सराहन से सनौग सड़क को 6.57 करोड़ की राशि मंजूर हुई है। इन दोनों ही सड़कों के पक्का होने से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। यही नहीं सड़क की हालत सुधरने से किसानों को सब्जियों सहित अन्य कृषि उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने में भी काफी आसानी होगी।
अब तक मिल चुकी हैं 29 सड़कें:
करसोग उपमंडल को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब तक फेज वन और टू में 29 सड़कों का कार्य प्रगति पर है। इनमें कई सड़कों पर लोग बस सुविधा का भी लाभ उठा रहे है। इसमें फेज वन के तहत 7 सड़कों शाकरा- बिंदला, माहौटा-तलेहण व माहूंनाग-सरतयोला, लिंक रोड तछेण, पांगणा-मझागण, लिंक रोड टू परलोग व तेवन से जई का कार्य प्रगति पर है। वहीं फेज टू के तहत 22 अन्य सड़कों को पक्का करने का कार्य जारी है। इसमें पानी की निकासी से लिए ड्रेनेज, तंग जगह पर सड़कों को चौड़ा करना, कलवर्ट व पैरापिट का कार्य चल रहा है। फेज टू में अब जिन नई सड़कों को स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन सड़को को पक्का करने के लिए भी जल्द औपचारिकताएं पूर्ण की जाएगी।
दो सड़कों की और मंजूरी: विधायक
विधायक हीरालाल का कहना है कि करसोग विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फेज टू में 2 सड़कों को मंजूरी प्राप्त हो गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |