भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला शिमला के समस्त आठों विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 15 जनवरी, 2020 तक।
😊 Please Share This News 😊
|
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला शिमला के समस्त आठों विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 15 जनवरी, 2020 तक।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 19 दिसंबर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला शिमला के समस्त आठों विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी, 2020 की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि इसमें निर्धारित कार्यक्रमानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 16 दिसम्बर, 2019 को शिमला जिला में स्थापित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उपमण्डलाधिकारी) सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार व नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में कर दिया गया है। प्रारूप मतदाता सूचियां 16 दिसम्बर, 2019 से 15 जनवरी, 2020 तक उपरोक्त स्थानों पर निःशुल्क निरीक्षण के लिए तथा विभिन्न प्रकार के दावे और आक्षेप फार्म 6,7,8 व 8क जो भी समुचित हो, पर दर्ज करने के लिए उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक फोटो मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्वाचन विभाग के काॅल सेंटर में निःशुल्क उपलब्ध टेलीफोन सेवा 1950 पर कार्यालय समयावधि प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक दूरभाष या मोबाईल नम्बर से सम्पर्क कर सकता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान फोटो मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि विभागीय वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in, में भी कर सकता है। इस वेबसाईट व राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें इंटरनेट के माध्यम से आॅनलाईन फार्म नाम दर्ज करने, अपमार्जन हेतु तथा संशोधन से संबंधित भरे जा सकते है।
उन्होंने जिला शिमला के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों तथा युवा मण्डलों से आह्वान किया है कि प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का अवश्य निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों जिनकी मृत्यु हो चुकी हो या निर्वाचन क्षेत्रों से स्थान त्याग कर चुके हो, के नाम मतदाता सूची से काटे जाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 के संबंध में 20 दिसम्बर, 2019 को जिला निर्वाचन कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अभियान को सफल बनाने में उनके सहयोग हेतु एक बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है। समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |